खोड़ा चेयरमैन ने जारी की फर्जी कर्मचारियों की लिस्ट

आधार कार्ड अलग, लेकिन ईएसआई और पीएफ नंबर है एक सामान

खोड़ा । खोड़ा नगर पालिका परिषद में कर्मचारियों को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। नगर पालिका चेयरमैन मोहिनी शर्मा ने शनिवार को एक लिस्ट जारी करते हुए आरोप लगाया है कि नगर पालिका में फर्जी कर्मचारियों को सैलरी दी जा रही है। मोहिनी शर्मा ने एक लिस्ट मीडिया को जारी की। जिसमें दर्जनों कर्मचारियों की ईएसआई और पीएफ नंबर एक ही जैसे थे और सिर्फ मोबाइल नंबर और आधार नंबर अलग थे। हालांकि यह लिस्ट मोहिनी शर्मा की तरफ से जारी की गई और अगर नगर पालिका के रिकॉर्ड में भी यही लिस्ट अगर है तो फिर कह सकते हैं कि घोटाला सच में ही है। क्योंकि 2 कर्मचारियों का यूएन नंबर और ईएसआई नंबर एक नहीं हो सकता है। हालांकि इस मामले में अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता से बात करने की कोशिश की गई।

लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। अगर यह लिस्ट सत्यापित है तो फिर अधिशासी अधिकारी पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप सच साबित होते हुए दिखाई दे रहे हैं। पेट्रोल डीजल कीटनाशक दवाओं में भी घोटाले की बात नगर पालिका अध्यक्ष मोहिनी शर्मा करती रही है। मोहिनी शर्मा का कहना है कि जब अधिशासी अधिकारी वाहनों के खराब होने का हवाला दे रही है तो फिर लाखो रुपए के डीजल पेट्रोल की खपत कहां हो गई। हालांकि इस पूरे मामले की जांच मेरठ मंडल आयुक्त की टीम भी कर रही है और जल्द ही अपनी रिपोर्ट देगी। मोहिनी शर्मा ने कहा की कहा कि अधिशासी अधिकारी उन्हे और उनके पति को फंसा सकती है। क्योंकि वह उनके विरोधियों के साथ मिली हुई है।

उन्होंने कहा की उनके खिलाफ तरह-तरह के साजिशे रची जा रही है और उन्हें एससी एसटी के मुकदमे में फसाया जा सकता है। पानी के मुद्दे पर बोलते हुए अमरपाल शर्मा ने कहा की वह अपना वादा जरूर पूरा करेंगे और 6 महीने में पानी दे देंगे। गौरतलब है की खोड़ा में लाखो रूपए महीने के भ्रष्टाचार की बाते सामने आ रही है और अब सबूत भी सामने आने लगे है और अगर यह सबूत जांच समिति भी सत्यापित कर देती है तो बहुत बड़ा घोटाला खुलने की संभावना जताई जा रही है और साफ हो जाएगा कि आम जनता के पैसे का दुरुपयोग हो रहा था।