तीन करोड़ के लिए व्यापारी पुत्र के अपहरण की बनाई थी योजना, 6 बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद। व्यापारी पुत्र के अपहरण की साजिश में फरार चल रहे 6 बदमाशों को साहिबाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस तमंचा, कारतूस, पांच चाकू, लूट के 7 एटीएम कार्ड, दो हजार रुपए एवं चोरी की बाइक बरामद किया है। पकड़े गए बदमाशों का प्लान घर में रहने वाले बच्चे का अपहरण करके तीन करोड़ रुपए फिरौती वसूलना था, लेकिन जिस रात वे लूट करने के लिए पहुंचे तो बच्चा घर में मौजूद नहीं था। परिवार के मुखिया भी अचानक घर में आ गए। इस वजह से बदमाश न अपहरण कर पाए और न ही बड़ी लूट।

शनिवार को अपने कार्यालय में घटना का खुलासा करते हुए एसीपी साहिबाबाद भास्कर वर्मा ने बताया कि लाजपतनगर में 26 जुलाई की रात मंजू गुप्ता के मकान में कुछ बदमाश घुस आए और 12 हजार रुपए व 7 एटीएम कार्ड लूटकर फरार हो गए थे। मंजू गुप्ता एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं और इनके बेटे की कॉस्टमेटिक शॉप है। शनिवार को साहिबाबाद पुलिस की टीम ने गोलपार्क कट नियर राजेन्द्र नगर शनि चौक चौकी क्षेत्र से रोशन पुत्र गोपाल सिंह निवासी लाजपतनगर साहिबाबाद, वरूण कश्यप पुत्र चन्द्रशेखर निवासी अम्बेडकर मूर्ती सिब्बनपुरा पटेलनगर, शाहरूख पुत्र इसरार अब्बासी निवासी मोसमबिहार एमआर स्कूल वाली गली पसोंडा टीलामोड, अंकुश पुत्र श्रीकृष्ण पाल सिंह राठोर निवासी स्वरूप पार्क लाजपतनगर साहिबाबाद, हर्ष भाटिया पुत्र अश्वनी भाटिया निवासी लाजपतनगर स्वरूप पार्क साहिबाबाद और राजेश शर्मा पुत्र महेश्ववर शर्मा निवासी लाजपतनगर साहिबाबाद को गिरफ्तार किया है। इसमें अंकुश बीटेक मैकेनिकल थर्ड ईयर का स्टूडेंट है, बाकी आरोपी 8वीं-10वीं पास हैं।

उन्होंने बताया पकड़ा गया आरोपी रोशन मंजू गुप्ता के घर से सिर्फ 50 मीटर दूरी पर रहता है। उसके खबर मिली की मंजू गुप्ता के घर में कहीं से तीन करोड़ रुपए आए हुए हैं। इसके बाद मैंने मंजू गुप्ता के मकान-दुकान की रैकी की और फिर दोस्तों के साथ मिलकर योजना बनाई। तय हुआ कि मंजू के घर में घुसकर उनके पोते का अपहरण करेंगे और उसके बदले तीन करोड़ रुपए की फिरौती मांगेंगे। प्लानिंग के अनुसार, सभी बदमाश 26 जुलाई की रात मकान में घुस गए। लेकिन उस वक्त मंजू का पोता और बेटा मौजूद नहीं थे। बदमाशों को घर में सिर्फ एक पर्स मिला, जिसमें 12 हजार रुपए थे। इतने में मंजू का बेटा घर आ गया। उन्हें देख बदमाश हड़बड़ाहट में फरार हो गए। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ दो-दो मुकदमें दर्ज है।