केएन मोदी ग्लोबल स्कूल श्रेष्ठ आकर्षक अनुभवात्मक शिक्षण गतिविधियों के लिए सम्मानित

मोदीनगर। एजुकेशन इंडिया की ओर से दिल्ली के होटल ताज पैलेस में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 4 हजार विद्यालयों का उत्कृष्ट गतिविधियों के लिए सर्वे कर 200 विद्यालयों का चयन किया गया। समारोह में चयनित विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान डॉक्टर केएन मोदी ग्लोबल स्कूल को श्रेष्ठ आकर्षक अनुभवात्मक शिक्षण गतिविधियों के लिए सम्मानित किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार एवं उप प्रधानाचार्य साधना चौधरी ने प्रशस्ति पत्र को ग्रहण करने के बाद अध्यापकों के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि बिना उनके सहयोग से इस सम्मान को पाना कठिन ही नहीं असंभव था। उन्होंने भविष्य में भी स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने का भरोसा दिलाया।