भाजपा विधायक के निष्कासन के लिए मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

लोनी चेयरमैन रंजीता धामा ने विधायक नंद किशोर गुर्जर के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

नंद किशार गुर्जर के बचाव में आया गुर्जर जागृति मंच

गाजियाबाद। लोनी चेयरमैन ने विधायक नंदकिशोर गुर्जर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लोनी चेयरमैन रंजीता धामा ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर विधायक गुर्जर पर निशाना साधा है। आरोप है कि भाजपा की छवि खराब करने के लिए विधायक ने किसानों को उकसाया है।

यह भी आरोप है कि पार्टी की छवि लोनी विधायक पहले भी खराब कर चुके हैं। विधायक गुर्जर ने विपक्षी नेताओं के साथ मिलकर विधान सभा के बाहर धरना दिया था। चेयरमैन ने विधायक नंदकिशोर गुर्जर की सदस्यता रद्द करने और कथित किसान नेताओं से उनके संबंधों की गोपनीय जांच की मांग की है। आरोप है कि विधायक भाजपा की छवि इसलिए खराब कर रहे हैं क्योंकि अगामी चुनाव वह समाजवादी पार्टी से लडऩा चाहते हैं। लोनी चेयरमैन ने बताया कि राकेश टिकैत पहले शांतिपूर्ण तरीके से गिरफ्तारी देने के लिए तैयार थे। टिकैत ने विधायक नंदकिशोर गुर्जर के आंदोलन स्थल पर पहुंचने के बाद न तो गिरफ्तारी दी है और ना धरना खत्म होने दिया। धरनास्थल पर 500-700 आदमियों का समूह था, जिसे विधायक ने जान-बूझकर हजारों की भीड़ में तब्दील कर दिया। उधर, विधायक नंदकिशोर गुर्जर के बचाव में गुर्जर जागृति मिशन आ गया है।

मिशन संगठन से जुड़े लोगों ने नवयुग मार्किट में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि विधायक गाजीपुर पहुंचे ही नहीं। जागृति मंच के अध्यक्ष यतेंद्र नागर ने कहा कि विधायक नंदकिशोर गुर्जर के खिलाफ अफवाह फैलाई जा रही है। बता दें कि गुरवार को रात गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलनरत किसानों को हटाने के लिए भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई थी। वहां जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय सहित एसएसपी कलानिधि नैथानी भी उपस्थित थे।