टेंशन : राष्ट्रीय राजमार्ग-24 फिर करना पड़ा बंद

दिल्ली-गाजियाबाद के बीच आवागमन पर असर

गाजियाबाद। किसान आंदोलन के बदलते स्वरूप को देखकर राष्ट्रीय राजमार्ग-24 को एक बार फिर बंद कर दिया गया है। एनएच-24 दिल्ली और गाजियाबाद को जोड़ने में अह्म भूमिका निभाती है। पुलिस ने रूट को डायवर्ट कर दिया है। वाहन चालकों से वैकल्पिक रूट का इस्तेमाल करने की अपील की गई है ताकि उन्हें सफर में किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े। दिल्ली को गाजियाबाद से जोड़ने में एनएच-24 की अह्म भूमिका है। एनएच-24 को बंद करने के बाद यातायात पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है। यह एडवाइजरी वाहन चालकों के लिए है। पुलिस के मुताबिक एनएच-24, गाजीपुर बॉर्डर आने और जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया है। यातायात को डीएनडी और आनंद विहार की तरफ डायवर्ट किया गया है। इसके अलावा सिंघु, औचंडी, मंगेश, सबोली, पियू मनियारी बॉर्डर बंद है। दरअसल दिल्ली-यूपी गेट पर गुरुवार की देर रात तक पुलिस और किसानों के बीच गर्मा-गर्मी का माहौल रहा था। किसान आंदोलन को समाप्त कराने के लिए पुलिस ने हरसंभव कोशिश की थी, मगर देर रात एक बजे पुलिस को पीछे हटना पड़ा था। इसके बाद विभिन्न क्षेत्रों से गाजीपुर बॉर्डर की तरफ और किसानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इससे पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इसके मद्देनजर एनएच-24 को एक बार फिर बंद करने का फैसला लिया गया है। यातायात पुलिस ने कहा है कि वाहन चालक एनएच-24 पर जाने से बचें। ऐसा करने से उन्हें परेशानी हो सकती है। बता दें कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन चल रहा है। किसान आंदोलन से निपटने को सरकार ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, मगर अभी कामयाबी नहीं मिल पाई है। यूपी गेट के पास बड़ी संख्या में किसान धरनारत हैं। कृषि कानून वापस होने तक किसानों ने घर लौटने से साफ इंकार कर दिया है।