लोकसभा चुनाव के बीच हिंडन खादर में धधक रही शराब की भट्टी

– शराब तस्करों की मंशा पर आबकारी विभाग ने फेरा पानी
-चुनाव में खपाने के लिए तैयार हो रही कच्ची शराब की भट्टी को किया ध्वस्त
-60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 1500 किलोग्राम लहन को किया नष्ट

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव करीब आते ही मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए अवैध शराब का कारोबार करने वाले सक्रिय हो गए है। ये अलग बात है कि जितना सक्रिय ये गैंग हो रहा हे, आबकारी विभाग भी उतनी ही सक्रियता से इस प्रकार की गैंग को नेस्तनाबूत कर रही है। इन सब के बीच आबकारी विभाग की लगातार जारी कार्रवाई के बाद भी जिले में अवैध शराब पर लगाम लगती नजर नहीं आ रही है। खादर में कुछ लोग कच्ची शराब बनाने के पुराने खिलाड़ी हैं। ये लोग मांग के अनुसार फ्लेवर वाली शराब तैयार करते हैं। इनमें सौंफ, इलायची, संतरा, सेब और अंगूर आदि के फ्लेवर शामिल हैं। ऐसी शराब लोग होली या अन्य विशेष अवसरों के लिए तैयार कराते हैं। इसके अलावा रूटीन में भी इस तरह की शराब की सप्लाई होती है। चुनाव में खादर क्षेत्र स्थित गांवों व जंगलों में शराब की भट्टियां एक बार फिर से धधकनी शुरू हो गई। सूत्रों का कहना है कि इस अवैध कारोबार को पुलिस का संरक्षण है, जहां से मोटी कमाई इन विभाग को होती है। चुनाव आते ही प्रत्याशियों की डिमांड पर शराब माफिया कच्ची शराब बनाने का काम शुरु कर देते है। जिससे कम खर्च पर प्रत्याशियों को शराब बांटकर उनके वोट का अपने खाते में जोड़ सकें।

चुनावी सीजन मेंं प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए कोई कसर नही छोड़ रहे है। लेकिन आबकारी विभाग की सख्ती के चलते चुनाव में शराब बांटने की मंशा इस बार अधूरी नजर आ रही है। क्योंकि अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की सात टीमें और विशेष प्रवर्तन मेरठ की टीमें लगातार छापेमारी एवं दबिश की कार्रवाई को बखूबी अंजाम दे रही है। कच्ची शराब बनाने वाले पुराना गुड़ या शीरा लेकर उसमें नौसादर और यूरिया मिलाते हैं। इस मिश्रण को लाहन कहा जाता है। इस मिश्रण को कुछ दिन रखकर सड़ाया जाता है और उसके बाद एक ड्रम में पानी के साथ मिलाकर उबाला जाता है।

इससे निकलने वाली भाप एक चौड़े ढक्कन से टकराती है। उसके ऊपर ठंडे पानी को रखा जाता है और यह पानी बार-बार बदला जाता है। ऐसे में भाप ठंडी होकर फिर से द्रव में तब्दील होती है। इस द्रव को एक पाइप के जरिये कनस्तर, बाल्टी आदि में इक्कठा कर लिया जाता है। यही द्रव कच्ची शराब होता है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने फिर एक बार हिंडन खादर क्षेत्र में तैयार हो रही कच्ची शराब के धंधे पर अपना चाबूक चला दिया। बताया जा रहा है उक्त कच्ची शराब का निर्माण चुनाव में खपाने के लिए किया जा रहा था। तस्करों ने आबकारी विभाग से बचने के लिए शराब से भरे ड्रमों को झाडिय़ों के बीच छिपाकर रखा हुआ था। जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया जनपद में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आबकारी निरीक्षक राकेश त्रिपाठी, हिम्मत सिंह, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, अखिलेश वर्मा, मनोज शर्मा, अनुज वर्मा एवं अभय दीप सिंह की संयुक्त टीम द्वारा लगातार चेकिंग एवं छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा की टीम द्वारा गुरुवार सुबह थाना मुरादनगर के अंतर्गत शमशेरपुर, मथुरापुर एवं थाना टीला मोड़ के अंतर्गत रिस्तल, भनेडा, जावली, सिरौरा और थाना लोनी के अंतर्गत भूपखेड़ी, सीती आदि हिंडन खादर क्षेत्रों पर दबिश दी गई।

दबिश के दौरान लगभग 60 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं करीब 1500 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। अवैध कच्ची शराब को कब्जे में लेकर लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत 3 अभियोग पंजीकृत किए गए। उन्होंने बताया अवैध शराब को लेकर जनपद में आबकारी निरीक्षकों द्वारा लगातार चेकिंग एवं दबिश की कार्रवाई की जा रही है। चुनाव को लेकर आबकारी निरीक्षक एवं मुखबिर तंत्र पूरी तरह से एक्टिव है। मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब और रुपये तक बांटे जाने की आशंका है। ऐसे में शराब की तस्करी होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। शराब की तस्करी रोकने के लिए गठित टीमें लगातार छापेमारी कर रही है। साथ ही राष्ट्रीय एवं राजमार्गों पर भी चेकपोस्ट पर गहन जांच पड़ताल की जा रही है। बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीम द्वारा दिन-रात चेकिंग की जा रही है।