लोकसभा चुनाव में शराब तस्करी का खेल बिगाड़ने में जुटा आबकारी विभाग

-चुनाव में खपाने के लिए हरियाणा से अलीगढ़ लेकर जा रहा था शराब
-हरियाणा, यूपी अवैध शराब समेत दो तस्कर गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर। दिल्ली और हरियाणा से शराब की तस्करी कोई नई बात नहीं है। शराब माफिया आए दिन इस कार्य को अंजाम देते रहते हैं। चुनावी मौसम में यह धंधा खूब फल फूलता है। प्रत्याशियों की मांग पर भारी मात्रा में शराब पड़ोसी राज्यों से तस्करी कर आ रही है। पुलिस और आबकारी विभाग इस मामले में पूरी तरह से सतर्क हो चुका है। प्रदेश की सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। ताकि किसी भी प्रकार की शराब की तस्करी को रोका जा सके।
चेकिंग के दौरान लग्जरी कारों के माध्यम से भारी मात्रा में शराब पूर्व में पकड़ी जा चुकी है। दरअसल, यूपी के मुकाबले पड़ोसी राज्य दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में शराब के दामों में काफी अंतर है। पड़ोसी राज्यों में टैक्स काफी कम होने के कारण शराब की कीमत लगभग आधी ही पड़ती है। ऐसे में शराब माफिया के लिए यह काफी मुनाफे का सौदा है। चुनाव के दौरान बड़ी बड़ी खेप राज्य में लाकर शराब माफिया मोटा कमाने का प्रयास कर रहे हैं। प्रत्याशियों के लिए भी बाहर की शराब खरीदना काफी सस्ता पड़ता है। इस स्थिति को देखते हुए चुनावी माहौल में पड़ोसी राज्यों से शराब की तस्करी दोगुनी हो गई है।

मगर चुनावी सीजन में इस बार शराब तस्करों का खेल बिगाड़ने के लिए आबकारी विभाग फ्रंट पर आ गया है। बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग की स्पेशल टीमें दिन रात एक कर शराब तस्करों के पीछे पड़ गई है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने चुनाव में खपाने के लिए ऑन डिमांड हरियाणा से अलीगढ़ जा रही शराब से भरी कार को जब्त किया है। पकड़ा गया तस्कर हरियाणा से सस्ती शराब लेकर अलीगढ़ जा रहा था। मगर गौतमबुद्ध नगर की सीमा में प्रवेश करते हुए टीम ने उसे धर-दबोचा। पकड़ी गई शराब की कीमत हजारों में है। शराब भले ही कम हो, मगर आबकारी विभाग का सिर्फ उद्देश्य अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करना है, फिर भले एक पव्वे की अवैध रुप से बिक्री हो या बड़ी मात्रा में शराब तस्करी को रोकना हो।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया जनपद में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आबकारी विभाग की टीम द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत लगातार छापेमारी एवं चेकिंग कर रही है। गुरुवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-6 एवं थाना जेवर की संयुक्त टीम द्वारा झुप्पा क्षेत्र (हरियाणा बॉर्डर एरिया) पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान हरियाणा से सेंट्रो कार लेकर आ रहे एक युवक को टीम ने रुकने का इशारा किया तो वह भागने का प्रयास करने लगा। टीम ने पीछा कर कुछ दूरी पर चालक को पकड़ लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर पीछे की सीट के नीचे छिपाकर रखे 10पेटी (500पीस) मस्ताना स्पेशल देशी शराब फॉर सेल हरियाणा मार्का बरामद किया गया। पूछताछ में तस्कर की पहचान अतेश पुत्र गोवर्धन निवासी पलवल के रुप में हुई है। पकड़ा गया तस्कर उक्त शराब को हरियाणा से लेकर अलीगढ़ में सप्लाई के लिए लेकर जा रहा था। जिससे पूछताछ की जा रही है। बरामद शराब की कीमत करीब 30 हजार रुपये है।

इसक अलावा दुसरी टीम द्वारा थाना फेज 1 स्थित गली नंबर-2 सेक्टर-5 महिला पार्क के पास दबिश दी गई। दबिश के दौरान अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे रोशन पुत्र अजीत को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से कैटरीना देशी शराब ब्रांड के 35 पौवे धारिता 200 एमएल देशी शराब यूपी मार्का बरामद किया गया। पकड़ा गया तस्कर क्षेत्र की लाइसेंसी शराब की दुकानों से ही शराब खरीद कर उक्त शराब को महंगे दामों में बेचता था। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया शराब की तस्करी रोकने के लिए प्रदेश की सीमाओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है। क्षेत्रीय स्तर पर भी सतर्कता बढ़ा दी गयी है। शराब की तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही टीम द्वारा लगातार शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई भी कर रही है।