शराब के शौकीनों को महंगी शराब के लिए नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली, गाजियाबाद में मिलेगी अब 3 लाख रुपए तक की शराब

  • 1710 रुपए से लेकर 3 लाख 24 हजार तक के 10 नए विदेशी ब्रांड गाजियाबाद में उपलब्ध
  • गाजियाबाद में मिलेगी दिल्ली से सस्ती शराब, 3 लाख में मिलेगी 4 लाख की रेमी मार्टिन लुईस-13 की बोतल
  • जिला आबकारी अधिकारी की मेहनत से गाजियाबाद को मिले महंगे ब्रांड

गाजियाबाद। शराब के शौकीनों को अब विदेशी शराब खरीदने के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। आबकारी विभाग ने दिवाली से पहले गाजियाबाद के शौकीनों को यह तोहफा दिया है। गाजियाबाद के लोगों को अब सस्ते ब्रांड से लेकर 3 लाख रुपए तक के ब्रांड मिलेेंगे। दरअसल विदेशी शराब पीने के लिए दिल्ली से सटे पश्चिमी जिले के लोगों को दिल्ली की और रुख करना पड़ता था, मगर अब उन्हें दिल्ली जाने की जरुरत नहीं है। महंगी विदेशी शराब अब गाजियाबाद में मिलेगी और वह भी दिल्ली से सस्ती। गाजियाबाद में एक बार फिर से सभी ब्रांड की विदेशी शराब दिल्ली के रेट से कम दामों पर गाजियाबाद में उपलब्ध रहेगी। विदेश शराब की आयातक कंपनियों को आखिरकार यूपी आबकारी विभाग की नई आबकारी नीति को मानना पड़ा है। इसके मुताबिक यूपी में दिल्ली से कम दामों में शराब बेचनी होगी। यूपी में विदेशी कंपनी की शराब मंहगी होने की वजह से पंजीकृत नहीं हो पा रही थी। इस वजह से बीते महीनों से विदेशी ब्रांड की शराब प्रदेश में नहीं बिक पा रही थी, जिस कारण लोग दिल्ली से खरीदकर यूपी में अवैध रूप से शराब बेच रहे थे। इससे आबकारी राजस्व का नुकसान हो रहा था।

पॉलिसी के मुताबिक दिल्ली के ही रेट पर यूपी में विदेशी शराब बेचनी थी। इस पॉलिसी का कुछ कंपनियों ने आपत्ति जताई थी, जिस पर विभाग ने यूपी के बाजार में बेचने पर रोक भी लगा दी गयी थी लेकिन अब ये कंपनियां रेट को लेकर सहमत हो गयी हैं। गाजियाबाद में 1710 रुपए से लेकर 3 लाख 24 तक के 10 नए विदेशी ब्रांड यूपी में बेचने की अनुमति दी गई। इन ब्रांड को गाजियाबाद में उपलब्ध कराने के लिए जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अहम रोल अदा किया है। यह ब्रांड यूपी के गाजियाबाद जिले में सबसे पहले आया है। इन ब्रांडो को अपने-अपने जिले में लाने के लिए कई जिला आबकारी अधिकारी प्रयास कर रहे थे, मगर इसमे गाजियाबाद समेत कुछ गिने-चुने ही जिले है।
इनमें वो ब्रांड शामिल है जो अभी तक यहां उपलब्ध नही थी। लोग इसे बाहर से सीधे आयात करके पी रहे थे। विदेश से आने वाली कई ब्रांडों की शराब रेट की वजह से यूपी में नही बिक रही थी। यही शराब दिल्ली में सस्ते दर पर मिल रही थी। इसलिए लोग दिल्ली से इसकी खरीदारी कर रहे थे। इसकी वजह से आबकारी को राजस्व का नुकसान हो रहा था। यही नही दिल्ली से यूपी में इन ब्रांड की तस्करी भी हो रही थी। जिसको लेकर आबकारी विभाग की मुसीबतें भी बढ़ गई थी।

गाजियाबाद में लिजिए अब इन ब्रांडों का आनंद

1-रेमी मार्टिन लुईस 13- 3 लाख 24 हजार 200 रुपए।
2-मैकलान हाईलैंड सिंगल माल्ट स्कॉच (12 साल पुराना ट्रिपल कास्क)-8 हजार 340 रुपए।
3-मैकलान हाईलैंड सिंगल माल्ट स्कॉच (12 साल पुराना शेरी ओक कास्क)-10 हजार 250 रुपए।
4-ग्लेनमोरंगी 18 (यो सिंगल माल्ट स्कॉच)-14110 रुपए।
5-मैकलान हाईलैंड (सिंगल माल्ट स्कॉच 15 यो डबल कास्क) 19 हजार 500 रुपए।
6-मैकलान हाईलैंड (सिंगल माल्ट स्कॉच 18 यो डबल कास्क)-47 हजार 500 रुपए।
7-6 रोज वोदका -5 हजार 640 रुपए।
8-3 किलॉस गोल्ड वोदका -5 हजार 700 रुपए।
9-पिनाक रोज (लिकर) -5 हजार 880 रुपए।
10-द फेमस ग्राउज ब्लेंडेड स्कॉच-1710 रुपए।

आबकारी विभाग की सख्ती के बाद रेट बदलने को तैयार हुई कंपनियां

गत वर्ष आबकारी विभाग ने इन ब्रांड के रेट को लेकर दिल्ली में मीटिंग की थी। इसमें दिल्ली के ही रेट पर यूपी में सप्लाई की मांग की गई थी। कुछ कंपनियों की आपत्ति पर इन्हें यूपी के बाजार में बेचने पर रोक भी लगा दी गयी थी। लेकिन अब ये कंपनियां आबकारी विभाग की सख्ती के बाद रेट को लेकर तैयार हो गयी हैं। अब यह ब्रांड सस्ते दर पर गाजियाबाद समेत यूपी के कई जिलों में उपलब्ध हो चुके हैं।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि विदेशी शराब के महंगे ब्रांड गाजियाबाद में ना होने के कारण लोगों को दिल्ली जाना पड़ रहा था। मगर अब ऐसा नहीं होगा, गाजियाबाद में यह ब्रांड दिल्ली से भी सस्ते दामों में मिलेगी। रेमी मार्टिन लुईस 13 दिल्ली में इसकी कीमत करीब 4 लाख रुपए है। मगर यह ब्रांड गाजियाबाद में 3 लाख 24 हजार 200 रुपए इंदिरापुरम के प्राइम शॉप में उपलब्ध है। सरकार के राजस्व को बढ़ाने के लिए विभाग हर संभव कार्रवाई कर रहा है। साथ ही शराब के शौकीनों को किसी भी ब्रांड के लिए गाजियाबाद ना जाना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। अभी कुछ और महंगे ब्रांड है, जिन्हें गाजियाबाद में उपलब्ध कराने पर वार्ता चल रही है। शराब के शौकीनों को लगता है दिल्ली में यूपी से सस्ती शराब है। मगर ऐसा नहीं है, यूपी में शराब के दाम दिल्ली से भी सस्ते है। बाहरी राज्यों की शराब गाजियाबाद में लेकर आना तस्करी के रूप में आता है, जोकि अपराध है। अवैध शराब के खिलाफ विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही हैं।