बिना लाइसेंस के हैप्पी हावर रेस्टोरेंट में परोसी जा रही थी शराब, संचालक समेत दो गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर। नगरीय चुनाव को लेकर आबकारी विभाग की टीम मुस्तैद नजर आ रही है। अवैध शराब की तस्करी करने वाले माफिया के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ ओवर रेटिंग एवं बिना लाइसेंस शराब परोसने वालों पर भी कार्रवाई तेज कर दी है। आबकारी विभाग की टीम ने बिना लाइसेंस शराब परोस रहे संचालक को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से अवैध शराब व बीयर बरामद किया गया। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि आबाकारी आयुक्त के आदेशानुसार जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर एवं पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब को लेकर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।

आबकारी निरीक्षक की टीम लगातार चेकिंग एवं दबिश की कार्रवाई को बंखूबी अंजाम दे रही है। गुरुवार रात सूचना मिली की सेक्टर-115 में बिना लाइसेंस के शराब का सेवन कराया जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक रवि जायसवाल और सेक्टर 113 पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सेक्टर-115 सोरखा स्थित हैप्पी हावर रेस्टोरेंट में दबिश दी गई। दबिश के दौरान रेस्टोरेंट संचालक अश्वनी मिश्र पुत्र दीनानाथ मिश्र, रंजीत कुमार पुत्र रामानंद सिंह से जब लाइसेंस दिखाने के लिए गया तो दिखा नहीं पाया। जिसे गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा गया। रेस्टोरेंट से 8 कैन बियर व 6 बोतल व्हाइट एंड ब्लू ब्राण्ड की अग्रेंजी व कुछ खाली केन को बरामद किया गया। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि बिना लाइसेंसी शराब पिलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।