सड़क दुर्घटनाएं तीन माह प्लस 16.75 प्रतिशत की हुई वृद्धि: गंभीर सिंह

ब्लैक स्पॉट्स पर दुर्घटनाएं रोकने के एडीएम सिटी ने दिए निर्देश

गाजियाबाद। जिले में सड़क दुर्घटनाओं में जनवरी माह से लेकर 31 मार्च तक प्लस 16.75 प्रतिशत की वृद्धि हुई है,जबकि सड़क दुर्घटना में मृतकों की संख्या में 3.75 प्रतिशत की कमी आई है,वहीं,घायलों की संख्या में 5.88 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। शुक्रवार को जिलाधिकारी के निर्देशन में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में एडीएम सिटी गंभीर सिंह ने अपर पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा, एआरटीओ प्रशासन राहुल श्रीवास्तव,जीडीए चीफ इंजीनियर राकेश कुमार गुप्ता, नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी,अधिशासी अभियंता फरीद अख्तर जैदी,पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता राम राजा,एआरटीओ प्रवर्तन मनोज मिश्र,राजेश्वर कुशवाहा,मनोज कुमार प्रभारी एआरटीओ प्रवर्तन,सुशील कुमार, अजय कुमार एई,स्वास्थ्य विभाग,रोडवेज के एआरएम एनके वर्मा एवं बस-ट्रक टेंपों एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की।

बैठक में एडीएम सिटी गंभीर सिंह ने सड़क दुर्घटनाओं में वाली वृद्धि को लेकर चिंता जताई। एडीएम सिटी ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए दृढ़ संकल्प लिया जाने के निर्देश दिए। सड़कों के निर्माण में कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई, एनसीआरटीसी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर दुर्घटना होने के कारणों की पहचान करते हुए ब्लैक स्पॉट्स पर दुर्घटनाएं रोकने के लिए तत्काल सुधार कार्य किए जाए। इसके लिए तत्काल सुधार की आवश्यकता के अनुरूप एस्टीमेट कर स्वीकृति के बाद तत्काल सुधार की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

एडीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने अवगत कराया कि मोहन नगर से दिल्ली-मेरठ मार्ग पर जलभराव की समस्या होती है।इस समिति अध्यक्ष एडीएम सिटी ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता राम राजा को निर्देशित किया कि ज्ञानी बॉर्डर से मोहननगर तक बजट की मांग करते हुए यथाशीघ्र इसके सुधार के लिए कार्रवाई शुरू की जाए।एनएचएआई से संबंधित ब्लैक स्पॉट विजयनगर के अंडरपास में जलभराव के कारण ट्रैफिक बाधित होता है। उन्होंने निर्देशित किया कि इस स्थान पर जल निकासी की व्यवस्था की जाए। शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि सभी स्कूलों में जहां छात्र एकत्रित होते है। उन स्थानों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित वीडियो क्लिप चलाई जाए। ताकि सड़क सुरक्षा के प्रति छात्रों में जागरूकता उत्पन्न हो सकेंं। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को निर्देशित किया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर ई-रिक्शा के संचालन पर रोक लगाई जाए।

फीडर मार्गों पर ही ई-रिक्शा का संचालन कराया जाए।स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंंस के रेस्पांस टाइम का डाटा एकत्रित करने के निर्देश दिए।यह सुनिश्चित किया जाए कि सड़क दुर्घटना होने पर कम से कम समय पर एंबुलेंस मुहैया कराई जाए। परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस सड़क सुरक्षा से जुड़े जैसे हेलमेट, सीट बेल्ट,मोबाइल फोन,ओवर स्पीड,रॉग साइड ड्राइविंग आदि के विरूद्व प्रभावी तरीके से अभियान चलाकर कार्रवाई सुनिश्चित करें। ट्रैफिक नियमोंं का उल्लंघन करने वालों ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन करने की कार्रवाई शतत रूप से की जाए। ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकें।