गाजियाबाद में कल नहीं मिलेगी शराब, रहेगा ड्राई-डे

गाजियाबाद। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जनपद गाजियाबाद में सोमवार को ड्राई-डे रहेगा। ऐसे में लाइसेंसशुदा शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। शराब विक्रेताओं को इस बावत निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस पर जिलेभर में अंग्रेजी शराब, देसी शराब, बीयर, मॉडल शॉप की दुकानों के अलावा भांग की दुकानें भी बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। यह बंदी पूरे दिन के लिए रहेगी। उन्होंने बताया कि शराब विक्रेताओं को इस सिलसिले में लिखित आदेश जारी कर दिए गए हैं।

बंदी के बावजूद यदि किसी दुकान पर शराब की बिक्री होने की शिकायत मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सोमवार को आबकारी विभाग की टीमें भी सक्रिय रहेंगी। बंदी के आदेश का अनुपालन कराने को चेकिंग की जाएगी। उधर, ड्राई-डे पर अवैध शराब की बिक्री न हो सके, इसका भी ख्याल रखा गया है।

दिल्ली-यूपी बॉर्डर के अलावा संवेदनशील क्षेत्रों में आबकारी विभाग का स्टाफ भ्रमणशील रहेगा। यदि कहीं पर भी अवैध शराब की बिक्री की शिकायत मिलती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी आबकारी निरीक्षकों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।