दिल्ली की अवैध शराब समेत तीन गिरफ्तार

गाजियाबाद। जनपद में 100, 200 रुपए बचाने के साथ कमाने के लिए भी जान जोखिम में डालकर एक बार फिर से दिल्ली सस्ती शराब का कारोबार शुरु हो गया है। पूर्व में शौकीन और तस्कर पकड़े जा रहे थे, लेकिन अब दिल्ली से सस्ती शराब खरीदकर जनपद में उसे महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की जुगत में है। जिसे रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीम का पहरा फिर से सख्त हो गया है। आबकारी विभाग की टीम ने ऐसे ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली से शराब लाकर जनपद में महंगे दामों में बेचते थे। आबकारी आयुक्त के आदेश के क्रम में डीएम एवं एसएसपी के निर्देशन में अवैध शराब निष्कर्षण एवं अवैध शराब की तस्करी व परिवहन के खिलाफ जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा, आशीष पाण्डेय, राकेश त्रिपाठी, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, त्रिभुवन सिंह हयांकी की संयुक्त टीम द्वारा शनिवार रात तक दिल्ली बॉर्डर, खोड़ा, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, लोनी-बागपत रोड़ एवं ईडीएम मॉल व डासना टोल प्लाजा पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय की टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दिल्ली बॉर्डर खोड़ा से अभय पुत्र विजय सिंह को पल्सर बाइक पर परिवहन करते हुए 10 बोतल ऑफिसर चॉइस फॉर सेल इन दिल्ली के साथ गिरफ्तार किया गया। दिल्ली बॉर्डर पर ही चेकिंग के दौरान पैशन प्रो बाइक पर परिवहन करते हुए 16 बोतल गॉडफादर बियर फॉर सेल इन दिल्ली के साथ रवि पुत्र डोरी पाल एवं विजय पुत्र हरिश्चंद्र को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। उन्होंने बताया पकड़े गए आरोपी सस्ते के चक्कर में दिल्ली से शराब खरीदकर जनपद में महंगे दामों में बेचने का कारोबार करते थे। अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।