नगर सुशोभन अभियान से संवर रही लोनी

-अंकुर विहार में संचालित एसटीपी प्लांट में बनी गुलाब वाटिका और औषधि उपवन

गाजियाबाद। लोनी को साफ एवं सुथरा बनाने के अभियान की शुरुआत हो चकी है। 5 दिसंबर से 12 दिसंबर तक चलाए जा रहे नगर सुशोभन अभियान से नगर पालिका लोनी की तस्वीर बदलने लगी है। इस अभियान के तहत नगर पालिका लोनी को संवारने का काम तेजी से किया जा रहा है। एडीएम प्रशासन एवं अधिशासी अधिकारी ऋतु सुहास के निर्देशन में निकाय कार्यालय नगर पालिका परिषद लोनी नगर सुशोभन अभियान के अंतर्गत वार्ड नंबर 28 डीएलएफ अंकुर विहार में संचालित एसटीपी प्लांट में गुलाब वाटिका और औषधि उपवन बनाया गया। उनमें एसटीपी प्लांट से निकली मानव खाद और सीवर की गंदगी से साफ  करके जो पानी निकलता है, उसका इस्तेमाल किया गया। प्रतिबद्ध अभियान से बदल रही नगर पालिका लोनी की तस्वीर के अंतर्गत, जिसमें विभिन्न प्रकार के पौधे व सब्जियों व औषधि पौधे का रोपण किया गया। जिसमें गुलाब, एलोवेरा, जामुन, बेल, हर सिंगार, तुलसा, कड़ी पत्ता, अमरूद, नीम, नींबू, अजवाइन, पालक, सरसों, मेथी, धनिया, मूली, मटर, राजमा आदि पौधे व सब्जियों का रोपण हुआ है।

एडीएम प्रशासन एवं अधिशासी अधिकारी ऋतु सुहास ने बताया यह अभियान 12 दिसंबर तक चलेगा, मगर स्वच्छता को लेकर चलाई जा रही मुहिम आगे भी जारी रहेगी। कूड़ा स्थलों की सफाई का महा अभियान चलाया जा रहा है। स्थलों को विलोपित कूड़ाघर के साथ ही स्थलों की साफ सफाई स्थाई टिकाऊ एवं पूर्णकालिक बनाने के लिए इन स्थानों पर पौधारोपण करा पार्क व बगीचा बनाने कार्य किया जा रहा है। स्थानों पर रंगोली,  गमले लगाए जा रहे हैं और फूल पौधे भी लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थलों को सुंदर व स्वच्छ बनाया जा रहा है। जिससे क्षेत्र के लोग गंदगी न करें।

इन स्थानों पर दोबारा कूड़ा डालकर गंदगी ना फैलाएं नगर को स्वच्छ बनाने में नगर पालिका परिषद का सहयोग करेंगे। एडीएम प्रशासन व अधिशासी अधिकारी ने बताया कि लोनी नगर पालिका को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कर्तव्यों को बखूबी अंजाम दे रहे है। इस कार्य को सार्थक बनाने में आमजन का सहयोग बेहद जरुरी है। कार्यक्रम में निकाय लोनी में कार्यरत डॉ पंकज राकेश नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर लोनी व निकाय लोनी के अंतर्गत सरकारी स्कूल के बच्चों मौजूद रहे। इस अभियान में स्कूल के बच्चों ने बहुत आकर्षित प्रदर्शनी भी आयोजित की।