निगम ने दिया अल्टीमेटम, जब तक रजिस्ट्रेशन नही तब तक लगता रहेगा 5 हजार का जुर्माना

-कुत्तों की नसबंदी के लिए 40 लोगों को नोटिस जारी

गाजियाबाद। नगर निगम ने खतरनाक प्रजाति के हिंसक व खूंखार पालतू कुत्तों पिटबुल, रॉटवीलर, डोगो अर्जेंटीनों आदि कुत्तों का 31 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कराने का अल्टीमेटम जारी कर दिया है। घर बैठे ही कुत्ते पालने वाली स्वामी इनका ऑनलाइन रजिस्टे्रशन करा सकते है। अगर पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया तो 5000 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। नगर निगम ने कुत्तों के रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अब 15 दिन ओर बढ़ा दिए है।
बता दें कि नगर निगम के सभागार में हुई 15 अक्टूबर को निगम बोर्ड बैठक में इन तीन प्रजाति के पालतू कुत्तों के पंजीकरण पर रोक लगाने का प्रस्ताव पास हुआ था। पहले से जिन लोगों के पास ये कुत्ता है,उन्हें बंध्याकरण कराने के बाद पंजीकरण के लिए दो माह का समय दिया गया था। नगर निगम की 15 दिन दिसंबर को यह अवधि पूरी हो रही है।लेकिन कार्यवृत्त जारी होने में 15 दिन और लग गए। इसलिए कुत्तों के पंजीकरण की डेडलाइन बढ़ाकर अब 31 दिसंबर तक कर दी गई हैं। पालतू कुत्ते का पंजीकरण नगर निगम से कराना अनिवार्य है। देसी नस्ल के कुत्ते का पंजीकरण नि: शुल्क होता है और बाकी कुत्तों के लिए 200 रुपए का शुल्क निर्धारित है। पंजीकरण गाजियाबाद नगर निगम पेट रजिस्ट्रेशन एप से घर बैठे टीकाकरण का प्रमाण-पत्र अपलोड कर कराया जा सकता है। 31 दिसंबर तक प्रतिबंधित तीनों प्रजाति के कुत्तों के पंजीकरण के लिए टीकाकरण के साथ बंध्याकरण का प्रमाण-पत्र भी देना होगा। अगर पालतू कुत्ते का पंजीकरण नहीं कराया गया तो 5 हजार रुपए जुर्माना लगाने का प्राविधान है।

31 दिसंबर के बाद नगर निगम पिटबुल,रॉटवीलर और डोगो अर्जेंटीनो कुत्तों के पालकों पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाएगा। जिनके कुत्ते का पंजीकरण नहीं कराया गया है। इनका पंजीकरण भी नहीं होगा और एक बार जुर्माना लगाने के बाद नगर निगम की टीम तीन दिन बाद फिर ऐसे लोगों के घर जाएगी और कुत्ता मिलने पर फिर से 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। यह प्रक्रिया तब तक चलती रहेगी, जब तक कुत्ता नगर निगम की सीमा से बाहर नहीं छोड़ा जाता।अगर आपने कुत्ते का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो कार्रवाई हो सकती है। पंजीकरण पर रोक का नियम पहले से ही इन तीन प्रजाति के 40 कुत्ते पंजीकृत थे। इन सभी को भी नोटिस भेजा गया है कि अपने कुत्ते का बंध्याकरण करा प्रमाण पत्र भी अपलोड कराएं। रोक लगने से बाद से अब तक ऐसे 12 कुत्तों का पंजीकरण कराया जा चुका है।

Dr. Anuj Singh
डॉ. अनुज कुमार सिंह नगर निगम के उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी

नगर निगम के उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. अनुज कुमार सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर तक तीनों प्रजाति के कुत्तों का पंजीकरण बंध्याकरण के प्रमाण-पत्र के साथ हर हाल में करा लें,अन्यथा कुत्तों के पालक पर कार्रवाई करते हुए हर तीन दिन बाद 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके बाद नगर निगम की टीम सर्वे करेगी और बिना पंजीकरण इन नस्लों के कुत्तों को पालने वालों पर कार्रवाई शुरू की जाएगी। डॉ.अनुज कुमार सिंह का कहना है कि अगर किसी कुत्ता पालक पर एक बार जुर्माना लग गया तो वह यह न मानें कि दोबारा जुर्माना नहीं लगाया जाएगा। दोबारा सर्वे के दौरान भी अगर कुत्तों का पंजीकरण नहीं मिला तो फिर से 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। कुत्तों की नसबंदी के लिए 40 लोगों को नोटिस भेजा गया है। उन्हें इन कुत्तों की नसबंदी कराकर प्रमाण पत्र नगर निगम कार्यालय में जमा कराने या पंजीकरण की वेबसाइट पर अपलोड कराने के लिए कहा गया हैं।