ओरेज काउंटी सोसायटी में धूमधाम से मनाया गया भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव

गाजियाबाद। भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर मंगलवार को श्री दिगम्बर जैन मंदिर नीति खण्ड-1 में केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री की पुत्री डॉ. मृणालिनी सिंह ने ध्वजारोहण के बाद भगवान महावीर के रथयात्रा का ओरेज काउंटी सोसायटी गेट पर कार्यक्रम के संयोजक अनिल जैन व सोसायटी के बंधुओं के साथ महावीर भगवान की आरती की। जैन मन्दिर के प्रधान व पार्षद अभिनव जैन व समाज के गणमान्य बंधुओं का पटका पहनाकर अभिवादन किया। समाज के युवा महावीर के भजनों व गीतों पर थिरकते रहे। वहीं बच्चों ने फैंसी ड्रेस के माध्यम से भगवान के स्वांग रचाएं।

चल समारोह का विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। भगवान के अभिषेक और शांतिधारा मंत्रोच्चार के साथ संपन्न की पश्चात भगवान को पालकी में विराजमान कर और रथ में विराजमान कर नगर के मुख्य मार्गों पर शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमे बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिला पुरुष हाथो में धर्म ध्वजा लिए चल रहे थे तो महिलाएं मंगल कलश लेकर मंगल गान करते हुए चल रहे थे, बैंड बाजों के संगीत मई भजनों पर युवा और महिलाए थिरक कर नृत्य कर रहे थे।

युवा वर्ग ने एक शालीनता का परिचय देते हुए शुद्ध सोले के धोती दुपट्टे में पालकी लेकर चंवर डुराते भगवान के जयघोष करते चल रहे थे महिलाओं ने केसरिया वस्त्र धारण किए हुए थे तो पुरुष वर्ग श्वेत वस्त्रों को धारण किए चल रहे थे, जुलूस में श्वेतांबर जैन समाज ने भी सहभागिता की।

संयोजक अनिल जैन ने बताया भगवान महावीर का उपदेश प्राणी जगत को कल्याण के मार्ग पर प्रशस्त कर जन्म मरण से मुक्त होने के लिए आंदोलित करते हैं, जियो और जीने दो इस छोटे से उपदेश में करुणा और दया के प्रादुर्भाव के साथ प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन की मस्ती से जी सकता है, स्वयं ऐसे जियो कि किसी अन्य जीव को कोई तकलीफ ना पहुंचे। इस दौरान ओरेज काउंटी सोसायटी के पूर्व प्रधान जेडी शर्मा, केसी गर्ग, एसके गुप्ता, रतन जैन, सुकुमाल जैन, अभय जैन, अक्षत जैन, रविन्द्र वर्मा, बीके भाटिया, बसंत जैन, साधुराम जिंदल, सतीश शर्मा, पीके टण्डन, प्रांजल, रोहित, हिमांशु, सचिन, दिवस जैन, चिराग, प्रकाश जोशी, पीके सिंगला, आरसी गुप्ता, महावीर सिंह, प्रवीण खोडा, एससी गुप्ता, सरदारजी, अरुणा जैन, सुमन जैन, मधुर जैन, विशाखा जैन, पायल, पल्लवी, सीमा, कोपल जैन, अमिता जैन, कांता मंगला, प्रोमिला, अनुराधा, कपूरी, अन्नू जैन, शिवाली जैन इत्यादि सोसायटी के ओर भी महानुभावों ने रथयात्रा का स्वागत व अभिनन्दन किया।