जनभागेदारी से बनेगा अपना शहर स्वच्छ एवं सुंदर: नगर आयुक्त

नगर आयुक्त के निरीक्षण में दुकान के बाहर मिली गंदगी, पढाया स्वच्छता का पाठ

गाजियाबाद। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नगर को साफ सुथरा बनाने के लिए नगर निगम की ओर से जागरूकता अभियान चलाने के साथ समझाइश देने के बाद भी लोग गंदगी करने से बाज नहीं आ रहे हैं, ऐसे में नगर निगम ने अब सख्ती दिखाना शुरु कर दिया है। साथ ही उनके ओर से सड़कों पर उतर कर गंदगी करने वाले दुकानदारों के साथ आम लोगों के खिलाफ भी चलानी कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को शहर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने निकले नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने कई इलाकों में गंदगी देख भड़क गए। नगर आयुक्त द्वारा शहर भ्रमण के क्रम में सिटी जोन मेरठ रोड से प्रताप बिहार फ्लाईओवर होते हुए विजय नगर जोन सम्राट चौक तक का जायजा लिया। जिसमें दुकानदारों के बाहर गंदगी देख नगर आयुक्त ने तत्काल अपनी गाड़ी को रोककर दुकानदार से गंदगी साफ कराई और दोबारा गंदगी न करने की अपील की। साथ ही जो मार्ग अवरुद्ध थे उनको खाली कराया गया। ताकि आवागमन में किसी को परेशानी ना हो उसका ध्यान रखा गया।


राज नगर एक्सटेंशन रेड लाइट से लेकर, प्रताप विहार फ्लाईओवर होते हुए, विजयनगर लीलावती चौक सम्राट चौक तक, सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी को उक्त मार्गों पर विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग की टीम को मोटिवेट करते हुए दुकानदारों को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए भी निर्देश दिए।

 


नगर आयुक्त ने कहा साफ-सफाई केवल सफाई कर्मचारियों की ही जिम्मेदारी नहीं है, यह हम सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है कि हम अपने शहर को साफ और सुरक्षित रखें। हमें यह नजरिया बदलना होगा और मैं जानता हूं कि इसे केवल एक अभियान बनाने से कुछ नहीं होगा। पुरानी आदतों को बदलने में समय लगेगा लेकिन यह इतना मुश्किल काम भी नहीं है। बदलाव के इस दौर में यदि हम स्वच्छता के क्षेत्र में पीछे रह गए तो आर्थिक उन्नति का कोई महत्व नहीं रह जाएगा। साथ ही हमें इसे एक बड़े स्तर पर भी देखने की जरूरत है ताकि हमारे पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर भी सफाई के साथ-साथ सौंदर्यकरण की भी तैयारी चल रही है। भ्रमण के दौरान स्थानों को चिन्हित कर उनका सौंदर्यकरण करने की योजना बनाई जा रही है, निरीक्षण के दौरान निर्माण विभाग से देशराज तथा अन्य संबंधित टीम उपस्थित रही।