महामाया स्टेडियम का जल्द कराया जायेगा सौंदर्यकरण: जिलाधिकारी

निरीक्षण का अर्थ सिर्फ दण्ड देना नहीं अपितु कार्य की गुणवत्ता में सुधार होना है

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक आहूत हुई। बैठक के एजेंडे के अुनसार सर्वप्रथम सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का स्वागत व परिचय हुआ। वर्ष 2022-23 व 2023-24 में वर्तमान माह तक अवशेष, कुल व्यय की संस्तुति की गई। जिला स्तर की विभिन्न खेलों में प्रतियोगिताओं के आयोजन तथा अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करके खेलकूद को बढ़ावा देने के साथ ही सेवी संस्थाओं आदि के माध्यम से समन्वय रखते हुए खेलों का समग्र विकास पर बल दिया गया। आय के संसाधन बढ़ाये जाने पर विचार विमर्श भी किया गया। इसके उपरांत खिलाडिय़ों के हित को दृष्टिगत रखते हुए स्टेडियम में विभिन्न खेल प्रतियोगिता के आयोजन के लिए समिति के माध्यम से वॉटर कूलर विद आरओ, कुर्सियां, वीआईपी कुर्सियां, झण्डे पोल लोहे के, कुश्ती मैट्स 72 नग कवर सहित, जूडो मैट्स 98 नग मैट्स सहित, खेल मैदान के लिए रोलर एवं ग्रास कटर, खो-खो पोल, विक्ट्री स्टैण्ड और पोडियम की खरीददारी के लिए प्रस्ताव समिति द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृत किये गये।

सभी बिन्दुओं पर चर्चा उपरांत जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिनव गोपाल को निर्देशित करते हुए कहा कि महामाया स्टेडियम के जीर्णोंद्धार के सभी कार्य उनकी देखरेख में करवाये जायेंगे। उन्होने सीडीओ को निर्देशित किया कि वे समय-समय पर महामाया स्टेडियम में चलने वाले कार्यकलापों का औचक निरीक्षण करें। कार्य में किसी के भी द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाये। यदि सीडीओ को कोई कमी दिखाई देते है तो वे उक्त पर नियमों के अनुसार कार्यवाही करने के लिए स्वतंत्र है। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रस्तावित स्वीकृत सामाग्री की सीडीओ द्वारा जांच की जाये और एवं स्टेडियम में रखी निष्प्रोजित सामाग्री की नीलामी कराने की भी तैयारी की जाये। उन्होने निर्देश दिये कि प्रस्तावित आगामी बैठक 30 सितम्बर 2023 से पूर्व स्टेडियम का निरीक्षण कर अनुमानित लागत का मूल्यांकन कर उसकी रिपोर्ट बैठक में प्रस्तुत की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि निरीक्षण का अर्थ सिर्फ दण्ड देना नहीं अपितु कार्य की गुणवत्ता में सुधार होना है।

जिलाधिकारी ने कहा कि स्टेडियम में रात्रि को भी खेलों का आयोजन हो सके उसके लिए प्रकाश सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण किया जाये। जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के द्वारा खिलाडिय़ों को किट वितरित की जायेगी इस सन्दर्भ में समिति के द्वारा निर्णय लिया कि जिले के अन्तर्राष्ट्रीय स्तर, राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर एवं जिला स्तरीय इस प्रकार से प्रथम 20 खिलाडिय़ों को किट वितरित की जायेगी, साथ ही यह कीट उन्हें दी जायेगी जिनके पास तहसील से परिवार की ढ़ाई लाख रूपये वार्षिक आय का प्रमाण पत्र होगा। बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी योगेन्द्र पाल सिंह, क्षेत्रीय उप क्रीडा अधिकारी पूनम विश्नोई, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि, ओलंम्पिक संघ सचिव नरेन्द्र शर्मा, बीएसए ओम प्रकाश यादव सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।