वार्डों में रात्रि निरीक्षण कर लाइट व्यवस्था करें सुदृढ़: विक्रमादित्य सिंह मलिक

-अविलंब लाइटों की मरम्मत के लिए अपर नगर आयुक्त ने की बैठक, जांची इलेक्ट्रिशियन की उपस्थिति

गाजियाबाद। शहर में स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत से लेकर नई लाइटें लगाए जाने को लेकर म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य मलिक अब स्वयं कमान संभाले हुए है। म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने प्रकाश प्रभारी एवं निरीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वार्डों में रात्रि निरीक्षण करते हुए लाइटों की व्यवस्था सुदृढ़ की जाए। म्युनिसिपल कमिश्नर के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त अरुण यादव ने गुरुवार को अपने कार्यालय में अविलंब लाइटों की मरम्मत के लिए प्रकाश विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने इलेक्ट्रीशियन की उपस्थिति भी जांची। म्युनिसिपल कमिश्नर ने वरिष्ठ प्रकाश प्रभारी एवं प्रकाश विभाग की टीम को शहर की प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं, इसके बाद अब कार्य की रफ्तार बढ़ती दिख रही है।शहर में जहां लाइट खराब है उनकी तत्काल मरम्मत कराई जा रही है।

अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव द्वारा इसकी खुद मॉनिटरिंग की जा रही है। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि महापौर सुनीता दयाल एवं नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश पर इलेक्ट्रीशियन की उपस्थिति पर लगातार नजर बनाई जा रही है। प्रकाश निरीक्षक को भी शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक शहर भ्रमण के लिए आदेश दिए गए हैं। म्युनिसिपल कमिश्नर भी खुद प्रकाश विभाग के कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे है। प्रकाश विभाग द्वारा मुख्य मार्गों, चौराहों, पार्कों के साथ-साथ आंतरिक वार्डों में भी प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ करने की कार्रवाई अब की जा रही हैं। रात में भ्रमण के दौरान लाइट बंद मिलने पर उसे सुबह ठीक करने की कार्रवाई पर फोकस किया जा रहा है। अपर नगर आयुक्त ने इलेक्ट्रीशियन को अपने-अपने क्षेत्र में समय से उपस्थित होने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं।

अवैध अतिक्रमण से पहले निगम ने कराई मुनादी:
शहर में सड़कों पर किए गए अवैध रूप से अतिक्रमण को लेकर अब नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने से पहले मुनादी कराई जा रही है। म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने स्पष्ट कहा कि अवैध रूप से कब्जा करने और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान जान-माल का नुकसान न हो। अतिक्रमण हटाने से पहले अब क्षेत्रों में जाकर निगम की टीम मुनादी करा रही है। वार्ड-18 रजापुर में तालाब की भूमि को कब्जा मुक्त कराने की तैयारी चल रही है। इसके लिए संपत्ति विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और पैमाइश करते हुए उद्घोषणा की गई।

अपर नगर आयुक्त अरुण यादव ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा कब्जा मुक्त अभियान चलाने से पूर्व वार्ड-18 रजापुर में तालाब की भूमि को कब्जा मुक्त कराने से पहले अनाउंसमेंट मुनादी कराई गई। लाल रंग से निशानदेही भी कराई गई। रजापुर में खसरा संख्या-1192 में लगभग 5060 वर्गमीटर में तालाब की भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाएगा। इसी के साथ खसरा संख्या-1190/7 की लगभग 5000 वर्ग मीटर बंजर भूमि को भी कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर गुरुवार को निगम के संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ गौतम ने टीम के साथ मौके पर जाकर जायजा लिया। सिजरा के अनुसार कब्जा की गई तालाब की जमीन को कब्जा मुक्त कराकर तालाब के रूप में विकसित कराया जाएगा। म्युनिसिपल कमिश्नर ने संपत्ति विभाग को तत्काल तालाब की जमीन को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान किसी प्रकार की जान-माल की हानि न हो। इसका विशेष ध्यान रखने के लिए संपत्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

विक्रमादित्य सिंह मलिक
म्युनिसिपल कमिश्नर, गाजियाबाद

म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि सड़को पर अतिक्रमण होने से जाम की स्थिति बन रही है। सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रहा है। लोगों को अब सड़क के दोनों और फुटपाथ पर अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी गई है। अगर अतिक्रमण मिला तो जुर्माना वसूलने के साथ ही प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी। अतिक्रमण हटाने से पहले मुनादी कर लोगों को खुद ही अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए जा रहे है। जिससे निगम की कार्रवाई से बच सकें। अगर खुद अतिक्रमण नहीं हटाया तो बुलडोजर चलाया जाएगा। साथ ही संबंधित के खिलाफ जुर्माना लगाते हुए एफआईआर भी दर्ज की जाएगी।