-कोई भूखा ना सोए मिशन के अंतर्गत लॉकडाउन के बाद भी वितरित किया भोजन
गाजियाबाद। लॉकडाउन में कोई व्यक्ति भूखा न सोए, इसके लिए तमाम स्वयं सेवी संगठनों व सक्षम लोगों के सहयोग से भोजन व राशन जुटाया जा रहा है। लॉकडाउन के बाद विकट हुए हालात में जरूरतमंदों का पेट भरने को पिछले एक माह से चलाई गई मुहिम में अब तक हजारों से अधिक भोजन के पैकेट बांटने के साथ भोजन कराया जा रहा है। लॉकडाउन के खुलने के बाद से विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भले ही जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ पीछे कर लिए हो, लेकिन मानव सेवा समिति लॉकडाउन और लॉकडाउन के बाद भी जरूरतमंदों की लगातार हर संभव मदद कर रही है।
समिति का उद्देश्य है कि कोई भूखा ना सोए इसके साथ ही सूखा राशन बांटने के साथ भोजन भी वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को एक बार फिर से मानव सेवा समिति (इंदिरापुरम इकाई) गाजियाबाद के सदस्यों द्वारा शुक्र बाजार चौक गुप्ता एसोसिएट पर करीब तीन सौ लोगों को निशुल्क भोजन वितरण किया। संयोजक प्रदीप गुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन लगने से काफी लोगों का व्यापार बंद चल रहा है जिससे उन पर काम करने वाले लोग आज भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं।
मानव सेवा समिति का उद्देश्य है कि अगर समाज के लोग, जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए आगे आएंगे, तो गाजियाबाद में पैसे के अभाव के कारण कोई व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा। आज ,इस बात की विशेष आवश्यकता है कि समाज के लोगों को,जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। सरकार अपनी ओर से काफी मदद कर रही है परंतु महामारी को देखते हुए यह काफी नहीं है। इस दौरान सोनू भाटिया, हेमन्त बाजपेई, सतीश अरोड़ा, शिव मित्तल, मुकेश कुमार सिंह, सुनील शर्मा मास्टर, मोहन गुप्ता मौजूद रहे।
















