महापौर प्रत्याशी नामांकन फार्म की जांच में पास, मोदीनगर से कांग्रेस प्रत्याशी व पंचायत चेयरमैन का पर्चा निरस्त

महापौर-चेयरमैन, पार्षद व सभासद समेत चुनावी मैदान में बचे हैं 1988 प्रत्याशी
नामांकन फार्म की हुई स्क्रूटनी,नामांकन वापसी बाद होंगे चुनाव चिन्ह आवंटित  

गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव के चलते सोमवार को नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच (स्क्रूटनी) की गई। नामांकन पत्रों की जांच में जहां नगर निगम महापौर पद की 12 प्रत्याशी जांच में पास हो गई। वहीं, मोदीनगर नगर पालिका परिषद चेयरमैन पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अमित पुत्र रामफूल का नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया।नामांकन पत्र में इनकी उम्र 30 वर्ष से कम होने पर पर्चा निरस्त किया गया। वहीं, नगर पंचायत के चेयरमैन पद के प्रत्याशी का नामांकन पत्र निरस्त किया गया। जबकि नगर निगम के 13 पार्षद के प्रत्याशी,नगर पालिका परिषद के 5 सभासद व नगर पंचायत के एक सभासद समेत 21 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त किए गए। कुल मिलाकर अब जिले में 1988 प्रत्याशी चुनावी मैदान में होंगे। जिले में नगर निगम समेत चार नगर पालिका परिषद व चार नगर पंचायत में महापौर, चेयरमैन, पार्षद व सभासदों को मिलाकर अब 1988 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।


जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। जांच में मोदीनगर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद के प्रत्याशी के अलावा नगर पंचायत चेयरमैन व पार्षदों और सभासदों के मिलाकर कुल 21 नामांकन पत्र निरस्त किए गए। बाकी महापौर के प्रत्याशी के नामांकन सही पाए गए। एडीएम वित्त एवं राजस्व एवं रिटर्निंग ऑफिसर विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित कक्ष में महापौर पद के सभी 12 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की गई। इनमें सभी प्रत्याशियों के नामांकन स्क्रूटनी के बाद सही पाए गए। महापौर के इन प्रत्याशियों में भाजपा प्रत्याशी सुनीता दयाल, कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा रावत,सपा-रालोद प्रत्याशी पूनम यादव,बसपा प्रत्याशी निसारा खान,आप प्रत्याशी जानकी बिष्ट,एआईएमआइएम प्रत्याशी शहनाज मलिक,जन अधिकार पार्टी की प्रत्याशी पिंकी प्रजापति,निर्दलीय नीतू सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी बबीता डागर,सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रत्याशी सविता यादव,सुभाष जनवादी पार्टी प्रत्याशी प्रिया गुप्ता,निर्दलीय नीरज प्रकाश चौधरी के नामांकन पत्र स्कू्रटनी में सही पाए गए।

महापौर प्रत्याशियों में अधिकांश ग्रहणी, 12 प्रत्याशियों में होगी टक्कर

नगर निगम महापौर पद के लिए चुनाव लडऩे वाली 12 महिला प्रत्याशियों के बीच अब चुनावी मुकाबला होगा। इन सभी 12 प्रत्याशियों में अधिकांश ग्रहणी महिला है। मंगलवार को इनके नामांकन पत्रों की हुई स्कू्रटनी के बाद सभी के नामांकन पत्र सही पाए गए। आगामी 27 अप्रैल को अब नाम वापसी होगी।
महापौर का चुनाव लडऩे वाली इन दिग्गज प्रत्याशियों में भाजपा प्रत्याशी सुनीता दयाल, उम्र्र 64 वर्ष, शिक्षा-स्नातक,व्यवसाय-गृहिणी, संपति-53150099, आपराधिक मुकदमे-कोई नहीं, राजनीति में अनुभव-भाजपा में प्रदेश उपाध्यक्ष है। कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा रावत, उम्र-65 वर्ष, शिक्षा-परास्नातक, व्यवसाय-एसबीएन गु्रप की चेयरपर्सन, संपत्ति-22,890955, आपराधिक मुकदमे-कोई नहीं, राजनीति में अनुभव 40 साल से पार्टी में सक्रिय। सपा-रालोद प्रत्याशी पूनम यादव,उम्र-43 वर्ष,शिक्षा -12वीं पास,व्यवसाय-गृहिणी, संपत्ति-207699000, आपराधिक मुकदमे-कोई नहीं, राजनीति में अनुभव-कोई नहीं, पहला चुनाव।

बसपा प्रत्याशी निसारा खान, उम्र- 37 वर्ष, शिक्षा-5वीं पास, व्यवसाय-गृहिणी, संपत्ति-10,535000, आपराधिक मुकदमे -कोई नहीं, राजनीति में अनुभव है। आम आदमी प्रत्याशी जानकी बिष्ट, उम्र-41 वर्ष, शिक्षा-स्नातक, व्यवसाय-निजी कंपनी में नौकरी,संपत्ति-38,25000, आपराधिक मुकदमे-कोई नहीं,राजनीति में अनुभव-कोई नहीं। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रत्याशी सविता यादव, उम्र-41 वर्ष, शिक्षा-12वीं, व्यवसाय-गृहिणी, संपत्ति-42,51500, आपराधिक मुकदमे-कोई नहीं। सुभाषवादी भारतीय पार्टी प्रत्याशी प्रिया गुप्ता, उम्र-38 वर्ष, शिक्षा-एमसीए, व्यवसाय-निजी कंपनी में इंजीनियर, संपंत्ति-65 लाख, आपराधिक मुकदमे-कोई नहीं। जन अधिकारी पार्टी की प्रत्याशी-पिंकी,उम्र-35 वर्ष, शिक्षा-10वीं पास,व्यवसाय-गृहिणी, संपत्ति- 4975500, आपराधिक मुकदमे-कोई नहीं, राजनीति में अनुभव-कार्यकर्ता। एआईएमआईएम पार्टी की प्रत्याशी शहनाज मलिक, उम्र-35 वर्ष, शिक्षा-10वीं पास, व्यवसाय-गृहिणी, संपत्ति-2814000, आपराधिक मुकदमे-कोई नहीं। निर्दलीय प्रत्याशी नीतू त्यागी, उम्र-39 वर्ष, शिक्षा-एमए बीएड, व्यवसाय-गृहिणी, संपति – 4222000, आपराधिक मुकदमे-कोई नहीं। निर्दलीय प्रत्याशी चौधरी बबीता डागर उम्र-30 वर्ष, शिक्षा-बीए, एलएलबी, व्यवसाय-अधिवक्ता, संपति-506287, आपराधिक मुकदमे-कोई नहीं, राजनीति में अनुभव वर्ष-2017 में पार्षद का चुनाव लड़ा था। निर्दलीय प्रत्याशी नीरज प्रकाश चौधरी, उम्र-36 वर्ष, शिक्षा-एमएम, एलएलबी और बीटीसी, व्यवसाय-गृहिणी, संपति-7,3600,आपराधिक मुकदमे- कोई नहीं हैं।

महापौर-12, पार्षद-742, चेयरमैन-109 व सभासद-1129 प्रत्याशी के नामांकन

नगर निकाय चुनाव में रिकॉर्डतोड़ प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र जमा कराए गए है। नगर निगम महापौर के 12 प्रत्याशी एवं निगम के 100 वार्डों के लिए पार्षद पद के 742 प्रत्याशी चुनावी मैदान में होंगे। 13 पार्षद पद के प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त किए गए। इसके अलावा मोदीनगर नगर पालिका परिषद चेयरमैन पद के प्रत्याशी का एक नामांकन पत्र निरस्त किया गया। लोनी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के 9 प्रत्याशी,55 वार्ड सभासद पद के लिए 394, प्रत्याशी,खोड़ा-मकनपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए 10 प्रत्याशी और 34 वार्ड सदस्य पद के लिए 152 प्रत्याशी,मोदीनगर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के 10 प्रत्याशी व 34 वार्ड सदस्य पद के लिए 235 प्रत्याशी,मुरादनगर नगर पालिका परिषद चेयरमैन के लिए 11 प्रत्याशी और 25 वार्ड के लिए 129, फरीदनगर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 24 प्रत्याशी और 11 वार्ड सभासद के 38 प्रत्याशी,निवाड़ी चेयरमैन के लिए 12 प्रत्याशी और 10 वार्ड के लिए 45, प्रत्याशी,पतला नगर पंचायत चेयरमैन पद के लिए 14 प्रत्याशी व 10 वार्ड सभासद पद के लिए 33 प्रत्याशी,डासना नगर पंचायत के चेयरमैन पद के लिए 19 प्रत्याशी और 15 वार्ड सभासद पद के लिए 44 प्रत्याशी चुनावी मैदान में होंंगे। नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी किए जाने के बाद मंगलवार को नगर निगम के 13 पार्षदों, नगर पालिका परिषद के 5 सभासद, नगर पंचायत चेयरमैन एक व सभासद एक प्रत्याशी समेत कुल 21 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त किए गए। चुनावी अखाड़े में अब कुल मिलाकर 9 निकायों में 1988 प्रत्याशी मैदान में होंगे।