आईटीएस इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड एलाइड साइंसेज के छात्र संगम कुमार सिंह का एशियन यूथ गेम्स में हुआ चयन

गाजियाबाद। दिल्ली मेरठ रोड़ स्थित आईटीएस इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एण्ड एलाइड साइंसेज के छात्र संगम कुमार सिंह को आईजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स नई दिल्ली में आयोजित होने वाले आगामी एशियन यूथ गेम्स, 2024 के लिए भारतीय टीम में चुना गया, संगम कुमार सिंह शालीमार गार्डन गाजियाबाद के रहने वाले है। एशियन यूथ गेम्स 21 से 26 जून को आयोजित किए जाएंगे और 42 देशों के खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे। संगम कुमार सिंह बीपीटी के द्वितीय वर्ष के होनहार और प्रतिभाशाली होने के साथ मेहनती छात्र है और खेल के अलावा वह अपनी पढाई पर भी ध्यान देते हैं। कॉलेज एवं विश्वविद्यालय परीक्षाओं में उनका प्रदर्शन हमेशा सराहनीय रहा है। उन्होने पहले भी कई टेनिस टूर्नामेंट जीते हैं और कॉलेज का नाम रौशन किया है।

संगम ने अपने कोच विपिन देव एवं आशीष जैन को उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए किये गए निरंतर प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया और अपनी पढ़ाई में सहयोग और मार्गदर्शन के लिए अपने सभी शिक्षकों एवं डॉ एम थंगराज प्रिंसिपल- आईटीएस इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एण्ड एलाइड साइंसेज के प्रति आभार एवं धन्यवाद दिया। संगम ने आईटीएस दी-एजूकेशन ग्रुप के वाइस चेयरमैन अर्पित चढडा को खेल के क्षेत्र में छात्रों को बढावा देने के साथ सभी सुविधाओं से युक्त स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में अभ्यास का अवसर प्रदान करने के लिये धन्यवाद किया। आरपी चड्डा चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने संगम को उसकी इस महान उपलब्धि पर बधाई दी और आगामी कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी।