मेयर ने किया शहीद मेजर आशा राम त्यागी पार्क निर्माण कार्य का शुभारंभ

-शहीद पार्क का निर्माण कार्य होगा भव्य, लोगों के मन में रहेंगे अमर: मेयर

गाजियाबाद। शहीद को सम्मान देने का हम सभी का फर्ज बनता है। पार्षद कृष्णा त्यागी के वार्ड-49 नंदग्राम आदर्श नगर में शहीद मेजर आशा राम त्यागी के नाम पर पार्क के निर्माण कार्य का मंगलवार को मेयर आशा शर्मा ने विधिवत उद्घाटन एवं भूमि पूजन किया। मेयर आशा शर्मा ने कहा पार्क के निर्माण कार्य लागत करीब 35 लाख है। यह बजट स्थानीय पार्षद के आग्रह करने पर 15 वें वित्त आयोग से पास किया है गया है। मेयर ने कहा सर्व समाज की इच्छा थी शहीद के नाम पर पार्क बनाया जाए। जिसको लेकर पार्षद एवं विरेन्द्र त्यागी ने शहीद मेजर आशा राम त्यागी के नामकारण का प्रस्ताव रखा। जिसकों मेयर ने ने तत्काल सदन के समक्ष रख कर प्रस्ताव पास कराया और 35 लाख के बजट से पार्क निर्माण का कार्य पास कराया। जिसमे पार्क की बाउंड्री, पार्क में घास, रंगाई पुताई, रेलिंग, एन्ट्री गेट, फूट पाथ, पेड़ पौधे, झूले एवं अन्य कार्य कराए जाएंगे एवं नंदग्राम का एक आदर्श पार्क बनाया जाएगा। यह पार्क शहीद के नाम पर है, इसलिए इस पार्क निर्माण भव्य कराया जाएगा। उन्होंने कहा इस कार्य के लिए विरेन्द्र त्यागी द्वारा लगातार प्रयासरत रहे और बीच-बीच में कर्ई बार अवगत कराते रहे। तब जाकर यह भूमि उपलब्ध कराई गई है। इस पार्क को यादगार बनाया जाएगा। यह कार्य एक शहीद के सम्मान में किया जा रहा है। इस पार्क के नाम से हमेशा शहीद मेजर आशा राम त्यागी लोगो के अंदर अमर रहेंगें। साथ ही वार्ड 11 बृज नगरी में गली नंबर-4 का भी नारियल फोड़ कर मेयर ने निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। जिसकी लागत लगभग 14 है। इस दौरान पार्षद कृष्णा त्यागी, वरिष्ठ भाजपा नेता विरेन्द्र त्यागी, पार्षद विनोद कुमार, मंडल अध्यक्ष पंकज राय,दिनेश त्यागी, पंकज भारद्वाज, अपर नगर आयुक्त राज नारायण पांडे, उद्यान प्रभारी डॉ अनुज सिंह, राकेश त्यागी, सुरेश त्यागी, गजेन्द्र त्यागी, सुभाष एवं अन्य लोग मौजूद रहे।