भू-माफिया पर चला महापौर का हंटर, 3 करोड़ की 730 वर्ग मीटर भूमि कब्जा मुक्त

गाजियाबाद। नगर निगम की जमीन पर कब्जा कर प्लाटिंग करने वाले भू-माफिया के खिलाफ महापौर सुनीता दयाल ने कार्यवाही तेज कर दी है। नगर निगम की जमीन को चिन्हित कर कब्जामुक्त की कार्यवाही तेज कर दी है। अब तक करीब 1 हजार करोड़ की भूमि कब्जा मुक्त हो चुकी है। इसी क्रम में महापौर के निर्देश पर नगर निगम की टीम द्वारा करीब 3 करोड़ रुपए की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। उक्त जमीन को पूर्व में भी कब्जा मुक्त की कार्रवाई की जा चुकी थी। मगर भू-माफिया ने फिर से कब्जा कर लिया था। शुक्रवार को अर्थला गांव स्थित खसरा नंबर 1330 में 730 वर्ग मीटर भूमि कब्जा मुक्त कराई गई। उक्त भूमि की कीमत करीब 3 करोड़ रुपए है। उपरोक्त भूमि पर पूर्व में भी कब्जा किया जा रहा था। जिसको महापौर के निर्देश पर हटाया गया था।

लेकिन कुछ दिन महापौर को सूचना मिली की कब्जा मुक्त भूमि को फिर से कब्जा कर उस पर अवैध रुप से प्लाटिंग की जा रही है। सूचना पर महापौर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संपत्ति अधिकारी को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए। सम्पत्ति अधीक्षक भोला नाथ की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर उक्त भूमि को फिर से कब्जा मुक्त कराया गया। साथ ही भू-माफिया मोहम्मद आजाद पुत्र अल्लानूर पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। जिससे भविष्य में वह दोबारा उक्त भूमि पर कब्जा न कर सकें। संपत्ति अधिकारी को फोन कर भूमि को कब्जा मुक्त कराने के साथ तारों से फेंसिंग कराने के निर्देश दिए गए।

महापौर सुनीता दयाल ने बताया नगर निगम की जमीन पर कब्जा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। या तो खुद जमीन को खाली कर दें नहीं तो जमीन को कब्जा मुक्त कराने के साथ एफआईआर की कार्यवाही भी की जाएगी। साथ ही अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए है कि नगर निगम की जमीन को चिन्हित कर कब्जा मुक्त कराया जाए।