दिन में कबाड़ बीनने का काम रात होते ही शुरु कर देता था शराब तस्करी

दुकान बंद होते ही करते थे शराब तस्करी, अवैध शराब समेत दो तस्कर गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर। अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर क्षेत्र में संचालित शराब की दुकानों से ही दिन में शराब खरीदकर उसे दुकान बंद होने के बाद और खुलने से पहले महंगे दामों में बेचते थे। दिन में कूड़ा बीनने का काम और रात होते शराब तस्करी का धंधा करते थे। अवैध शराब के कारोबार में लिप्त छोटे-बड़े शराब तस्करों के ठिकानों पर लगातार दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई जारी है। आबकारी विभाग की कार्रवाई से चोरी-छिपे शराब तस्करी कर रहे तस्करों के होश उड़ गए है।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया जिले में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है। गुरुवार रात को मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरीक्षक अभिनव शाही की टीम ने रोजा जलालपुर की झुग्गी में अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे चांद मियां पुत्र शहरयार को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से ट्विन टावर ब्रांड के 30 पव्वे फार सेल इन यूपी बरामद किया गया। पकड़ा गया तस्कर क्षेत्र में संचालित शराब की दुकान से ही दिन में शराब खरीदकर एकत्र कर लेता था। दुकान बंद होने के बाद और खुलने से पहले उक्त शराब को महंगे दामों में बेचता था। पकड़ा गया तस्कर इतना शातिर है कि दिन में तो कबाड़ बीनने का काम और रात होते शराब तस्करी का धंधा करता था।

वहीं आबकारी निरीक्षक नामवर सिंह एवं थाना दनकौर पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार रात को अभियान चलाकर चीती पुलिया नहर के पास दनकौर से अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे सुभाष पुत्र रामबीर सिंह को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से कैटरीना ब्रांड के 42 पौवे व मिस इंडिया के 16 पव्वे फॉर सेल इन यूपी मार्का बरामद किया गया। पकड़े गए तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। जिले को अवैध शराब के कारोबार से मुक्त करने के लिए टीम द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। साथ ही शराब की दुकानों पर भी गुप्त टेस्ट परचेजिंग कराई जा रही है। जिससे ओवर रेटिंग की शिकायत पर रोक लगाया जा सकें।