गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार मुन्नी के पक्ष में बम्हैटा में सभा

8 को जयंत चौधरी जनसभा में भरेंगे हुंकार

गाजियाबाद। मुरादनगर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोकदल एवं समाजवादी पार्टी गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार मुन्नी के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने के लिए 8 फरवरी मंगलवार को रालोद सुप्रीमो चौधरी जयंत सिंह गोविंद पुरम में जनसभा को संबोधित करेंगे। रविवार को संयुक्त प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार मुन्नी के पक्ष में गांव बम्हैटा में एक बड़ी सभा का आयोजन किया गया। बम्हैटा गांव में आयोजित सभा मेें भारी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और एक सुर में कहा कि अबकी बार बम्हैटा गांव का समस्त मतदाता सुरेंद्र कुमार मुन्नी के पक्ष में वोट देने का काम करेगा और सुरेंद्र कुमार मुन्नी को विजयी बनाएंगे। ग्रामीणों ने इस मौके पर हाथ उठाकर सुरेंद्र कुमार मुन्नी का अभिनंदन किया।

बम्हैटा गांव में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए गठबंधन उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने कहा कि वह जब से राजनीति में आए हैं तब से लेकर आज तक बम्हैटा गांव से उनका अलग ही रिश्ता रहा है। हमेशा जनप्रतिनिधि रहते हुए उन्होंने बम्हैटा गांव के विकास को तरजीह दी और आगे भी विकास के कार्यो को गांव में प्रमुखता से कराया जायेगा। गांव के बड़े बुजुर्गों, माताएं बहनें और युवा के उत्थान के लिए अनेकों कार्य इस बार किए जाएंंगे। बम्हैटा गांव में आयोजित सभा के दौरान सुरेंद्र कुमार मुन्नी का जोरदार स्वागत किया गया और उन्हें शत प्रतिशत मतदान देने का आश्वासन गांव वासियों की ओर से किया गया। सभा के दौरान अनेक बम्हैटा गांव के लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे। वहीं, सुरेंद्र मुन्नी के सम्मान में कविनगर रामलीला मैदान के सामने इंद्रजीत सिंह टीटू के यहां एक बैठक का आयोजन किया गया।

कविनगर के अधिकांश लोगों ने भाग लिया और सुरेंद्र कुमार मुन्नी के पक्ष में अधिक से अधिक वोट करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा ग्राम बसंतपुर सैंथली में आचार्य विकास कुमार त्यागी द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। वहीं मानसरोवर पार्क में कालूराम यादव व प्रवीण सैनी द्वारा एक भव्य मीटिंग का आयोजन किया गया।जिसमें समस्त मानसरोवर पार्क कॉलोनी वालों ने सुरेंद्र कुमार मुन्नी का खुला समर्थन किया और अधिक से अधिक वोट देने का आश्वासन दिया। मुरादनगर विधानसभा सीट से गठबंधन उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार मुन्नी के समर्थन में उखलारसी गांव में एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में सुरेंद्र कुमार मुन्नी के पुत्र प्रशांत कौशिक ने पहुंचकर लोगों से नल के निशान पर वोट देने की अपील की। सुरेंद्र कुमार मुन्नी की अनुपस्थिति में प्रशांत कौशिक ने सभा का नेतृत्व किया।

इस मौके पर उखलारसी गांव वासियों ने शमशान घाट हादसे को याद करते हुए कहा कि जिस तरह से घटना को दरकिनार करने का काम किया गया उससे पूरे जनपद सहित प्रदेश ने देखा है। उखलारसी गांव ने तय कर लिया है कि इस बार समस्त मतदाता गठबंधन उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार मुन्नी के पक्ष में वोट करके उन लोगों को चोट पहुंचाएंगे।