मदर इंडिया स्कूल में मेगा क्राफ्ट और साइंस एग्जिबिशन एक्सप्लोर का आयोजन

-बच्चों ने बनाया एयरक्राफ्ट तेजस, राफेल, चिनूक व प्रचंड हेलीकॉप्टर
-राम मंदिर व तुलसी पूजन कार्यक्रम ने दिया अध्यात्म का संदेश
-मानसिक व आध्यात्मिक विकास के लिए कार्यक्रम में प्रतिभाग जरुरी: वीके सिंह

गाजियाबाद। मदर इंडिया पब्लिक स्कूल नंदग्राम में शनिवार को मेगा क्राफ्ट और साइंस एग्जिबिशन एक्सप्लोर-2022 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह एवं विशिष्ट अतिथि भूतपूर्व साइंटिस्ट प्रोफेसर एचआर त्यागी ने संयुक्त रुप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पायलट राकेश त्यागी महानगर संयोजक शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ ने की। बच्चों ने भारत के लेटेस्ट एयरक्राफ्ट तेजस राफेल चिनूक वह प्रचंड हेलीकॉप्टर के सुंदर व आकर्षित वर्किंग मॉडल्स बनाएं।

ह्यूमन मसल्स, वाशिंग मशीन, प्रोजेक्टर , गणित की पाइथागोरस थ्योरम, होलोग्राम आदि के वर्किंग मॉडल विशेष रूप से लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे थे। इस्तेमाल होने वाली आधुनिक टेक्नोलॉजी पर आधारित बहुत ही सुंदर वर्किंग मॉडल्स का प्रदर्शन किया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने हस्तशिल्प से जुड़ी विभिन्न कलाकृतियां तैयार की। बच्चों द्वारा अंग्रेजी हिंदी व संस्कृत पर साहित्य का ज्ञान कराने के लिए विषय पर आधारित लैबोरेट्री तैयार की गई। माइंड को शेयर करने के लिए बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के पजल गेम रखे गए।

बच्चों द्वारा तैयार किया गया राम मंदिर व तुलसी पूजन कार्यक्रम अध्यात्म का एक अनोखा संदेश दे रहा था। केन्द्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बताया कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के मानसिक व आध्यात्मिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। इससे बच्चों का मानसिक व चारित्रिक विकास तो होता ही है समाज में भी इसका बड़ा ही महत्व पूर्ण संदेश जाता है।

प्रोफेसर एचआर त्यागी ने बच्चों द्वारा किए गए प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम के अध्यक्ष पायलट राकेश त्यागी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम के द्वारा बच्चों को अपनी प्रतिभा विकसित करने का उचित अवसर मिलता है। विद्यालय की प्रधानाचार्य सुषमा त्यागी ने सभी अतिथियों का सम्मान किया। इस मौके पर ज्योत्सना त्यागी, एकता, संगीता, मीरा, राजीव त्यागी, पुनीत लोधी, नीरज शर्मा, सुबोध त्यागी, ललित त्यागी, वीरेंद्र त्यागी, बबली, सुरेंद्र वर्मा आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।