रात में सड़क पर सफाई व्यवस्था जांचने पहुंचे म्युनिसिपल कमिश्नर

गाजियाबाद को साफ रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी, फागिंग पर ध्यान दें कर्मचारी: विक्रमादित्य सिंह मलिक
वृहद स्तर पर बाजारों में अभियान चलाकर रात्रि में ही सफाई करने के दिए निर्देश

गाजियाबाद। शहर की सफाई व्यवस्था को ओर बेहतर बनाने के लिए म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने निगम अधिकारियों के साथ रात में हो रही सफाई का जायजा लिया। शुक्रवार रात में म्युनिसिपल कमिश्नर को देख कर कर्मचारियों के होश उड़ गए। आनन-फानन में सभी कर्मचारी सफाई व्यवस्था में जुट गए।


कवि नगर सी ब्लॉक मार्केट, सेक्टर 23 संजय नगर मार्केट, रमते राम रोड, राजनगर सेक्टर 10 की मार्केट, विजयनगर गौशाला फाटक, सम्राट चौक, राजेंद्र नगर मार्केट, लाजपत नगर मार्केट, कौशांबी सेंट्रल पार्क, वसुंधरा मार्केट एरिया वैशाली मार्केट एरिया, तुरब नगर मार्केट विवेकानंद नगर व अन्य सिटी जोन के अंतर्गत आने वाले मार्किट का निगम अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इस दौरान म्युनिसिपल कमिश्नर ने कहा कि गाजियाबाद को साफ रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी समय से वार्डों में पहुंचकर सड़क और नाली की अच्छे से सफाई करें। अगर कॉलोनी के नागरिकों की ओर से कोई सुझाव मिलता है तो उस पर अमल करें। निरीक्षण के दौरान नगर म्युनिसिपल कमिश्नर ने सफाई कर्मचारियों से काम पर आने का समय और सफाई कार्य के बारे में भी पूछा।

म्युनिसिपल कमिश्नर ने कहा कि डेंगू का प्रकोप न फैलने पाए, इसलिए वार्डों और बाजारों में समय- समय पर फागिंग होती रहे। उन्होंने कहा कि फागिंग की व्यवस्था में लगे कर्मचारी रोस्टर के हिसाब से प्रत्येक वार्ड में सुबह शाम जरूर फागिंग करें। शहर के प्रमुख मार्गों-बाजारों और प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन की सड़कों का रात में सफाई करने का अभियान शुरू किया है। म्युनिसिपल कमिश्नर ने रात्रि में बाजार के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते समय व्यापारियों से वार्ता की। साथ ही उन्हें अपनी प्रतिष्ठान, दुकानों के बाहर डस्टबिन रखने तथा स्वयं सफाई में सहयोग करने के लिए कहा, रहडी, पटरी व्यापारियों से भी व्यवस्थित रहने की अपील की। उन्होंने कहा शहर की सफाई हम सभी के सहयोग से ही संभव है। दुकानदारों को इसमें सक्रिय भूमिका निभानी होगी।

सभी प्रतिष्ठान संचालक गीले और सूखे कूड़े के लिए अलग-अलग कूड़ेदान रखें। इक_ा कूड़े को निर्धारित समय पर पहुंचने पर नगर निगम की गाडिय़ों को दें। साथ ही कहा कि जो भी दुकानदार या प्रतिष्ठान संचालक इसमें सहयोग नहीं करेंगे और सड़क पर कूड़ा फेंक गंदगी फैलाएंगे तो नगर निगम उनसे जुर्माना वसूलेगा। व्यापारियों द्वारा म्युनिसिपल कमिश्नर के रात्रि भ्रमण पर प्रशंसा जाहिर करते हुए स्वच्छता में सहयोग के लिए अपना कदम आगे बढ़ाया। स्वयं अपने बाजार के क्षेत्र में सफाई कराई, निगम की टीम का धन्यवाद भी जताया। इस दौरान अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश कुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।