शिकायतों का निदान संभव कर रहे हैं नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़

मंगलवार को आयोजित जनशिकायत निस्तारण कार्यक्रम में मौके पर हुआ शिकायतों निस्तारण

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने मंगलवार को निगम मुख्यालय में आयोजित संभव कार्यक्रम में मौके पर अधिकांश शिकायतों का निस्तारण कराया। कई लोगों ने नगर आयुक्त के समक्ष विकास कार्य कराने से संबंधित कुछ मांगें रखी। संभव कार्यक्रम में सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। ऐसे में जिस विभाग से संबंधित शिकायतें थी उस विभाग के अधिकारी तुरंत हरकत में आये और नगर आयुक्त के निर्देशानुसार मौके पर पहुंच कर समस्या का समाधान किया। नगर निगम का संभव कार्यक्रम काफी सफल रहा है और शहरवासियों द्वारा इस कार्यक्रम की तारीफ की जा रही है।

 

सोमवार सुबह नगर निगम मुख्यालय स्थित सभागार में नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ पहुंचे और दोपहर 2 बजे तक मौजूद रहे। इस दौरान आये सभी शिकायतकर्ताओं की उन्होंने शिकायत सुनी और उसका निस्तारण कराया। कुल 11 शिकायतें और 4 मांग प्राप्त हुई इनमें से अधकांश शिकायतों का नगर आयुक्त ने मौके पर ही निस्तारण कराया।  भाटिया मोड़ लोहा मंडी चौक के सूर्या एंक्लेव से कुत्तों की समस्या से संबंधित शिकायत लेकर कुछ लोग आये। नगर आयुक्त ने डॉक्टर अनुज को निर्देशित किया की टीम भेज कर समस्या का समाधान कराया जाये। इस मामले में तत्काल कार्रवाई हुई। पेयजल आपूर्ति, सीवर, सफाई और सड़कों पर गड्ढ़ें से संबंधित शिकायतें मिली। जलकल विभाग, स्वास्थ विभाग और निर्माण विभाग को शिकायत दूर कर 24 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा गया। कार्यक्रम में पहुंचे शिकायतकर्ताओं ने नगर आयुक्त की कार्यशैली की तारीफ की। इस दौरान अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव सिन्हा, उद्याान प्रभारी डॉ. अनुज सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश, महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी, मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी, एग्जयूकेटिव इंजीनियर योगेंद्र यादव, जैदी, देशराज, श्याम सिंह, संपत्ति प्रभारी भोलानाथ आदि मौजूद रहे।