निरीक्षण पर निकले नगरायुक्त, 3 विभागों के कार्यों का लिया जायजा, कार्यों की गुणवत्ता पर दिया जोर

गाजियाबाद। शहर में गुणवत्तापरक विकास कार्यों को लेकर नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर काफी गंभीर हैं। इसके मद्देनजर उन्होंने गुरुवार को निर्माण, उद्यान एवं जलकल विभाग के कार्यों का जायजा लिया। इन कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से समय पूर्वक संपन्न कराने के निर्देश दिए गए। पेयजल व्यवस्था को सुधारने, स्कूलों के सुधार कार्यों में तेजी लाने, ग्रीन बेल्ट की देख-रेख एवं डिवाइडरों की मरम्मत पर जोर दिया गया। नगरायुक्त ने मोहन नगर जोन का भी निरीक्षण किया। मोहन नगर जोन में पहुंचे नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने स्कूलों तथा पार्कों के भीतर पेयजल व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान महाप्रबंधक (जल) आनंद कुमार त्रिपाठी ने उन्हें सभी व्यवस्थाओं से अवगत कराया। पेयजल व्यवस्था के विषय में समीक्षा
जीएम (जल) ने समर्सिबल के साथ-साथ टैंकरों की उपलब्धता की जानकारी दी। नगरायुक्त तेवर ने वाटर हार्वेस्टिंग के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिस पर जलकल विभाग की टीम द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। निरीक्षण के दौरान नगरायुक्त को कुछ स्थानों पर पानी कम मात्रा में आने की शिकायत मिली। इस पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई कर पेयजल आपूर्ति को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। नगरायुक्त ने कहा कि जिन स्थानों पर टैंकरों से पेयजल आपूर्ति कराई जा रही है, उसके संबंध में प्रतिदिन की रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए।

स्कूलों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
नगर निगम द्वारा कुछ स्कूलों में निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। जिसका संज्ञान लेकर नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने संबंधित कार्यों में तेजी लाने के निर्देश मुख्य अभियंता (निर्माण) एन.के. चौधरी को दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्कूल में सौंदर्यीकरण कार्य पूरी गंभीरता के साथ कराया जाए। काम में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। नगरायुक्त ने करहैड़ा और पप्पू कॉलोनी में स्कूल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कार्य अत्यधिक बेहतर ना होने पर सुधार लाने के निर्देश दिए गए ताकि शहर हित में विद्यार्थियों को अच्छा माहौल दिया जा सके।

उद्यान विभाग की टीम का मनोबल बढ़ाया
नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने प्रात:कालीन भ्रमण के दरम्यान उद्यान विभाग के कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि उद्यान विभाग के माली, हेड माली तथा सुपरवाइजर प्रथम चरण में सड़कों के बीच डिवाइडर तथा ग्रीन बेल्ट की साफ-सफाई करा रहे हैं। ऐसे में नगरायुक्त ने उद्यान विभाग की टीम को प्रोत्साहित किया। नगरायुक्त का कहना है कि प्रात: छह बजे से आठ बजे तक जब सड़क पर ट्रैफिक कम होता है, उस दौरान ग्रीन बेल्ट की साफ-सफाई तथा सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाता है। रोस्टर के अनुसार कार्य किया जा रहा है।

नगरायुक्त के साथ निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता (निर्माण) एन.के. चौधरी, निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता देशराज, अवर अभियंता संजय गंगवार, महाप्रबंधक (जल) आनंद त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता (जल) योगेंद्र यादव, उद्यान विभाग के प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह, कार्यवाहक उद्यान निरीक्षक दिनेश शर्मा आदि मौजूद रहे।