पुलिस चौकी में घुसकर कारोबारी को पीटा, बदमाशों का बेखौफ अंदाज, दरोगा सस्पेंड

ग्रेटर नोएडा। बदमाशों के बेखौफ अंदाज का ताजा मामला सामने आया है। कार सवार बदमाशों से जान बचाने के लिए कारोबारी ने नजदीकी पुलिस चौकी में जाकर शरण ली, मगर बदमाशों ने पुलिस चौकी में घुसकर कारोबारी पर प्राणघातक हमला कर दिया। बाद में सभी बदमाश फरार हो गए। उधर, इस प्रकरण में चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। ग्रेटर नोएडा में कानून व्यवस्था की खराब हालत नमूना बुधवार की रात देखने को मिला। यह घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है। फरार बदमाशों की सरगर्मी से तलाश चल रही है।

सेक्टर गामा-2 में कारोबारी रितेश कुमार रहते हैं। वह जगत फार्म मार्केट में गारमेंट्स की दुकान करते है। कारोबारी रितेश बुधवार की रात लगभग 10 बजे दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। घर जाने को वह अपनी कार के समीप पहुंचे। वहां कारोबारी की कार के पीछे एक कार खड़ी थी, जिसमें 4 युवक बैठकर शराब पी रहे थे। रितेश ने संबंधित युवकों से कार हटाने के लिए कहा। इसी बात पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर युवकों ने कारोबारी के साथ गाली-गलौच कर मारपीट शुरू कर दी।

जान बचाने को रितेश दौड़कर नजदीकी पुलिस चौकी में पहुंच गए। पीछे से आरोपी भी पुलिस चौकी में आ धमके। आरोप है कि चौकी परिसर में कारोबारी के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस अब आरोपियों की पहचान करने में लगी है। उधर, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार हमलावरों को जल्द दबोच लिया जाएगा। इस प्रकरण में कोताही बरतने पर चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है।