नगर निगम ने रेलवे विभाग से साधा संपर्क, नाला निर्माण का काम जल्द होगा शुरू, नागरिकों को मिलेगी राहत

गाजियाबाद। राकेश मार्ग पर नाले की बेहद जटिल एवं वर्षों पुरानी समस्या का नगर निगम ने समाधान खोज निकाला है। नगर निगम ने इसके लिए रेलवे विभाग से समन्वय स्थापित किया। दरअसल रेलवे की संपत्ति पर नाले का निर्माण होना है। नाला निर्माण होने से नागरिकों को जलभराव की विकट समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों ने इस दिशा में प्रयास शुरू किए थे। यह प्रयास सफल होते दिखाई दे रहे हैं। सिटी जोन अंतर्गत वार्ड नंबर-39 राकेश मार्ग से गुलमोहर के रास्ते कविनगर तक नाले का निर्माण कराया जाना है।

नाले की प्रस्तावित लंबाई 595 मीटर है, मगर 30 मीटर नाला रेलवे विभाग की संपत्ति पर बनाया जाना है। इसमें गाजियाबाद जंक्शन से मेरठ को जाने वाली रेलवे लाइन बीच में आ रही है। संबंधित स्थान पर पुलिया निर्माण का बेहद आवश्यक है। इसके निर्माण के लिए रेलवे से अनुमति पत्र प्राप्त नहीं हो पाया था। जबकि नगर निगम इस बावत पूर्व में भी पत्राचार करता रहा है। समस्या का निदान कराने के क्रम में नगर निगम के निर्माण विभाग की टीम ने रेलवे अधिकारियों से मुलाकात कर कार्य्यवाही को आगे बढ़ाने के लिए चर्चा की।

मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी के मुाबिक महापौर आशा शर्मा तथा नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर 14 वां वित्त में प्रस्तावित नाला बनाया जाना है। यह नाला रेलवे ट्रैक से होकर गुजर रहा है। नाले का निर्माण कार्य निर्विघ्न पूरा हो सके, इसके लिए रेलवे के वरिष्ठ मंडल अभियंता द्वितीय अविनाश कुमार से अधिशासी अभियंता (निर्माण) जैदी द्वारा बैठक कर इस मसले पर चर्चा की गई।

चर्चा के दौरान दिल्ली-मेरठ ट्रैक पर शीघ्र ढाई मीटर पुलिया का कार्य करने के लिए अनुमति पत्र जारी करने पर बात हुई। मुख्य अभियंता चौधरी ने बताया कि रेलवे की तरफ से जल्द अनुमति पत्र जारी होने की उम्मीद है। तदुपरांत नाला निर्माण का काम शुरू करा दिया जाएगा। इससे राकेश मार्ग के नागरिकों को काफी राहत मिल सकेगी। उधर, नगरायुक्त की कार्यकुशलता के चलते शहर की विकट से विकट समस्या का समाधान हो रहा है।