ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में डॉ. गौरी अग्रवाल व डॉ. रजत अरोड़ा ने की शिरकत

-यूपी के 40 बड़े जिलों में आईवीएफ केंद्रों की श्रृंखला स्थापित करने का लक्ष्य

लखनऊ। यूपी इन्वेस्ट के तीसरे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के परिवर्तनात्मक समारोह में प्रमुख फर्टिलिटी क्लिनिक चेन सीड्स ऑफ इनोसेंस की संस्थापक डॉ. गौरी अग्रवाल और यशोदा अस्पताल गाजियाबाद के समूह निदेशक डॉ. रजत अरोड़ा ने भी शिरकत की। शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित इस भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाग लिया। कार्यक्रम के पूर्व संध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर संध्या भोजन के दौरान डॉ. गौरी अग्रवाल और डॉ. रजत अरोड़ा इस प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।

सीड्स ऑफ इनोसेंस की फाउंडर-निदेशक डॉ. गौरी अग्रवाल एवं यशोदा अस्पताल के समूह निदेशक डॉ. रजत अरोड़ा ने बताया कि वर्तमान में हमारा लक्ष्य उत्तर प्रदेश के 40 सबसे बड़े जिलों में आईवीएफ केंद्रों की एक श्रृंखला स्थापित करना है, जिसमें अगले 2 साल के भीतर करोड़ों रुपये का निवेश शामिल है। प्राथमिक उद्देश्य उत्तर प्रदेश की आबादी को अत्यधिक सस्ती कीमतों पर सर्वश्रेष्ठ आईवीएफ और उन्नत आनुवंशिक देखभाल प्रदान करना है, ताकि उन्हें महानगरीय शहरों में महंगे आईवीएफ क्लिनिक पर अत्यधिक पैसा खर्च न करना पड़े। उत्तर प्रदेश के हजारों लोगों को यह केंद्र तत्काल रोजगार प्रदान करेंगे।

प्रत्येक केंद्र का विस्तार कर उन्हें संपूर्ण शिक्षण इकाइयों में परिवर्तित किया जाएगा, जिससे देश के लिए सर्वश्रेष्ठ आईवीएफ डॉक्टर तैयार होंगे। डॉ. गौरी अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में कई प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। हमारा उद्देश्य यह है कि हम भ्रूण विज्ञान और आईवीएफ पाठ्यक्रमों का एक पूर्ण संस्थान बनाएं। जहां आईवीएफ से जुड़े लोगों को बेहतरीन ट्रेनिंग दी जाएगी। स्किल-इंडिया प्रोग्राम के तहत हमारी पहल का यह एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

हजारों स्क्वायर फीट में बने ये केंद्र, उत्तर प्रदेश के सबसे भीतरी इलाकों में स्थित होंगे, जो इन आंतरिक जिलों के विकास में भी सहायक होंगे। स्वस्थ बच्चों को जन्म देने में 78 प्रतिशत सफलता दर के साथ उत्तर भारत में सर्वश्रेष्ठ आईवीएफ केंद्र होने के नाते डॉ. गौरी का मानना है कि ‘इन्वेस्ट यूपीÓ प्लेटफॉर्म उनके लिए एक अदभुत अवसर है। डॉ. रजत अरोड़ा ने कहा कि अपनी सटीकता और सामर्थ्य को देखकर हमें अपनी सहक्रियाओं को एक साथ संरेखित करना चाहिए, जिसके लिए इन्वेस्ट यूपी श्रेष्ठम प्लेटफार्म है।