महामेधा मेडिकर सेंटर को नगर निगम ने किया सील, दो लाख 56 हजार बकाया

बकाएदारों पर निगम ने कसा शिंकजा

गाजियाबाद। नगर निगम के वार्ड संख्या-88 व 39 में बुधवार को कुर्की करने व कुर्की नोटिस दिए जाने का अभियान चलाया गया। बुधवार को नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के आदेश पर कई प्रतिष्ठान एवं मकानों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ.संजीव सिन्हा ने सिटी जोनल प्रभारी सुधीर कुमार शर्मा, टैक्स अधीक्षक गजेंद्र कुमार टीम के साथ वार्ड संख्या-39 में स्थित महामेधा मेडिकेयर सेंटर पर 256000 बकाया था, जिसे जमा न करने के कारण सील किया गया। इसी प्रकार भवन संख्या-359 गांधीनगर आवासीय भवन पर 75905 बकाया होने के कारण सील किया गया अजीत सिंह-दीवान सिंह भवन संख्या-420 गांधी नगर पर 80058 बकाया है। मौके पर अध्यासियों द्वारा 53400 का चेक तत्काल प्राप्त कराया गया, परंतु एक भाग आवासीय द्वारा चेक न दिए जाने के कारण सील कर दिया गया। इसी प्रकार राकेश कुमार, तस्लीम खान, देवी अग्रवाल, महेश चंद्र अग्रवाल, हरिकिशन मल्होत्रा व राजीव भार्गव को 18 फरवरी तक बकाया धनराशि जमा न करने पर कुर्की किए जाने के नोटिस प्राप्त कराए गए। कुर्की अभियान के तहत नगद 264000 व साढ़े 350000 के चेक प्राप्त हुए हैं।