MSME के लिए आईआईए ने लगाया शिविर

गाजियाबाद। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) गाजियाबाद चैप्टर द्वारा ट्रांस दिल्ली सिग्नेचर सिटी लोनी में बुधवार को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों हेतु उद्यम पंजीकरण शिविर आयोजित किया गया। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक लगाए गए शिविर में 20 से अधिक उद्योगों का उद्यम पंजीकरण किया गया। आईआईए गाजियाबाद चैप्टर के चेयरमैन मनोज कुमार का कहना है कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा 26 जून 2020 को एमएसएमई की परिभाषा में संशोधन कर संयंत्र और मशीनरी व उपकरण में निवेश के आधार पर एमएसएमई का वर्गीकरण किया। विशेष रूप से टर्नओवर की गिनती से निर्यात को बाहर करने का प्रावधान एमएसएमई को अधिक से अधिक निर्यात करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। दूसरे, विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के बीच अंतर को हटा दिया गया है। अब दोनों एक ही स्तर के अनुरूप में हैं। अब एक उद्यम को निम्न मानदंडों के आधार पर सूक्ष्म, लघु या मध्यम उद्यम के रूप में वर्गीकृत किया गया है। सूक्ष्म उद्योग, जहां संयंत्र और मशीनरी या उपकरण में निवेश एक करोड़ रुपये से ज्यादा नहीं है और टर्नओवर पांच करोड़ रुपये से अधिक नहीं है। लघु उद्यम, जहां संयंत्र में निवेश दस करोड़ रुपये से अधिक नहीं है और कारोबार पचास करोड़ रुपये से अधिक नहीं है तथा मध्यम उद्यम, जहां संयंत्र और मशीनरी या उपकरण में निवेश पचास करोड़ रुपये से अधिक नहीं है और कारोबार दो सौ पचास करोड़ रुपये से अधिक नहीं है। संशोधित एमएसएमई परिभाषा के अनुसार एमएसएमई पंजीकरण की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिएए एमएसएमई मंत्रालय ने एक नया पोर्टल उद्यम पंजीकरण लॉन्च किया है। उद्यम पंजीकरण पोर्टल पंजीकरण प्रक्रिया के साथ एकीकृत पोर्टल है, जो डिजिटल एवं कागज रहित है। अधिक से अधिक उद्यमियों को उक्त पंजीकरण के बारे में जानकारी देना तथा उद्यम पंजीकरण कराने के उद्देश्य से आईआईए गाजियाबाद चैप्टर ने इस शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर अरूण गुप्ता सं. सचिव, अमित बंसल व संदीप कुमार कार्यकारिणी सदस्य तथा कार्यालय सहायक पुनीत कुमार उपस्थित रहे।