Multilevel Parking – मेट्रो स्टेशन के पीछे मल्टीलेवल पार्किंग बनाएगा नगर निगम

-संपत्ति विभाग ने सर्वे कर चिन्हित की भूमि

गाजियाबाद। नगर निगम अब नया बस अड्डा (शहीद स्थल) मेट्रो स्टेशन के पास Multilevel Parking की योजना बना रहा है। करीब 5 हजार वर्ग मीटर पर इस योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर संपत्ति विभाग की टीम ने वहां खाली पड़ी नगर निगम की भूमि को चिन्हित कर लिया है। इसके पहले डॉ. अम्बेडकर पार्क नवयुग मार्केट में Multilevel Parking के निर्माण की योजना थी। जिसका विरोध होने के बाद विभाग को पीछे हटना पड़ा था। नगर निगम इस मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण जल निगम की कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (सीएडंडीएस) शाखा से निर्माण कराएगा। इसके लिए सीएंडडीएस को पार्किंग की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने का जिम्मा सौंपा है। डीपीआर तैयार होने के बाद नगर निगम का इसका बजट पास कर मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण शुरू कराएगा। नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन के पीछे नगर निगम की करीब 25 हजार वर्गमीटर जमीन खाली पड़ी है। इसमें 5 हजार वर्गमीटर जमीन पार्किंग का निर्माण करने के लिए सहमति बन गई है। जल निगम को पत्र लिखकर पार्किंग की डीपीआर बनाने को कहा गया है। डीपीआर बनने के बाद नगर निगम इसे शासन को भेजेगा। शासन से प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद 18 से 24 महीने के अंदर पार्किंग का निर्माण हो जाएगा। अगस्त के अंत तक मंजूरी मिलती है तो अगस्त 2023 तक Multilevel Parking तैयार हो जाएगी। इसका सबसे बड़ा लाभ जीटी रोड पर जाम की समस्या को खत्म करने में मिलेगा। यहां पर पार्किंग की व्यवस्था न होने से लोग सड़क किनारे ही वाहन खड़े करते हैं। इससे जीटी रोड पर जाम की समस्या बनी रहती है। नगर निगम के अपर नगर आयुक्त एवं संपत्ति प्रभारी आरएन पांडेय ने बताया कि नवयुग मार्केट स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क में मल्टीलेवल पार्किंग बनाने के लिए जमीन चिन्हित की गई थी। मगर वहां पर विरोध होने के चलते निगम को प्रस्ताव टालना पड़ा। नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन के पास पार्किंग का निर्माण करने का निर्णय लिया गया है। यहां पर 5 हजार वर्गमीटर जमीन में Multilevel Parking का निर्माण कराने की प्लानिंग की गई है। इसके लिए जमीन चिन्हित कर ली गई हैं। इस पार्किंग में 500 चार पहिया और एक हजार से अधिक दो पहिया वाहन खड़े हो सकेंगे। इस पार्किंग को 24 घंटे संचालित कराया जाएगा। इससे दिल्ली आने-जाने वाले लोगों को वाहनों को खड़ा करने में मदद मिलेगी। मेट्रो स्टेशन के पास इस जमीन पर Multilevel Parking का निर्माण करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया हैं। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि जल निगम की सीएंडडीएस शाखा से मल्टीलेवल पार्किंग की एक सप्ताह में डीपीआर मांगी गई हैं। डीपीआर आने के बाद इसे शासन को भेजा जाएगा। उसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सीएंडडीएस को डीपीआर बनाने के लिए अधिकृत किया गया हंै।