Rain Water Harvesting System – बड़े भवनों में लगाने होंगे रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम

-जीडीए की समीक्षा बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा

गाजियाबाद। जीडीए सभागार में शनिवार को महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जरूरी निर्णय लिए गए। इस दौरान अवैध निर्माण को ध्वस्त करने, शमन शुल्क की वसूली के अलावा 300 वर्ग मीटर क्षेत्रफल से अधिक में निर्मित भवनों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, शिक्षण संस्थानों आदि में Rain Water Harvesting System लगवाने की कार्रवाई होगी। अपर सचिव एवं प्रवर्तन के नोडल अधिकारी सीपी त्रिपाठी ने सभी 8 जोन के प्रवर्तन प्रभारियों, सहायक अभियंता, अवर अभियंता (प्रवर्तन) के साथ बैठक में इन बिंदुओं पर चर्चा की। बैठक में नोडल अधिकारी अपर सचिव सीपी त्रिपाठी के समक्ष जोनवार अवर अभियंताओं ने पेश की गई दैनिक डायरी की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि शहर में जो भी निर्माण चल रहे है। उन पर अनुज्ञा, स्वीकृति, परमिट संबंधी विवरण बोर्ड पर प्रदर्शित कराया जाए। ताकि स्वीकृत नक्शे से अधिक किए जा रहे निर्माण पर शमन शुल्क वसूला जा सके। अवैध निर्माण किसी भी रूप में न होने दिया जाए। शमन कराने के लिए बिल्डर से लेकर अन्य लोगों को एक सफ्ताह का समय देते हुए शमन शुल्क व शमन नक्शे को दाखिल कराया जाए। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिए कि अगर शमन नहीं कराया जाता है तो उसका तत्काल निर्माण कार्य बंद कराया जाए। उन्होंने सभी को निर्देश दिए कि अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनियों, चारदीवारी, मकान आदि अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की करें। ताकि अवैध निर्माण रोका जा सके। अगर कोई अवैध निर्माण कर रहा है तो उसे तत्काल कार्रवाई करते हुए निर्माण को रोका जाए। इस प्रकार की कार्रवाई का सभी अवर अभियंता प्रत्येक माह के अंत में प्रमाण पत्र देना होगा। वहीं, 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल से अधिक में बने भवनों, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, कॉलेज आदि में मानकों के अनुरूप बारिश का पानी संचित करने के लिए Rain Water Harvesting System स्थापित कराने एवं संपूर्णता प्रमाण पत्र प्राप्त करने पर ही स्थापित करने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने कहा कि माह के प्रथम एवं तीसरे शनिवार को प्रवर्तन प्रभारियों एवं इंजीनियरों के साथ समीक्षा बैठक निरंतर की जाएगी।