उद्योगों के उपयोग को नगर निगम उपलब्ध कराएगा जल

-नगरायुक्त ने उद्यमियों संग प्री बिड मीटिंग में चर्चा की

गाजियाबाद। साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र की इकाइयों की जल आपूर्ति के लिए नगर निगम ने सोमवार को नगरायुक्त कैंप कार्यालय पर प्री-बिड मीटिंग आयोजित की। बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर महाप्रबंधक (जल) योगेश श्रीवास्तव ने बताया कि बॉन्ड से एकत्र धनराशि का इस्तेमाल नगर निगम द्वारा साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र को उपलब्ध कराए जाने वाले जल के शुद्धिकरण के लिए करेगा। एसटीपी के जल को शुद्ध कर औद्योगिक इकाइयों को उपलब्ध कराया जाएगा। 40 एमएलडी जल संबंधित इकाइयों को मिलेगा। ऐसे में उद्यमियों को जलापूर्ति से काफी राहत मिलेगी। महापौर तथा नगरायुक्त के निर्देशन में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इस बावत विचार-विमर्श करने के लिए प्री बिड मीटिंग बुलाई गई है। बैठक में बॉन्ड कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहे। साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र के उपयोग के लिए जल के शुद्धिकरण में बॉन्ड से एकत्र धनराशि डेढ़ सौ करोड़ का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे न केवल उद्यमियों को लाभ मिलेगा बल्कि जल स्तर घटने की समस्या में भी काफी कमी आएगी। नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए टेंडर से पहले संभावित निविदा कर्मियों से विचार-विमर्श करने के लिए प्री बिड मीटिंग की गई, ताकि कार्य को और अधिक सरल व बेहतर किया जा सके। बैठक में अपर नगरायुक्त शिवपूजन यादव, अपर नगरायुक्त प्रमोद कुमार, महाप्रबंधक (जल) योगेश श्रीवास्तव व जल विभाग की टीम, बॉन्ड कमेटी के सदस्य, कई निजी कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।