पल्स पोलियों अभियान में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त: बिपिन कुमार

-पोलियों बूथों एवं होम टू होम पोलियो खुराक पिलाने की निगरानी के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति

गाजियाबाद। कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन बिपिन कुमार ने
जिला टास्क फोर्स, सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान कार्यक्रम एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान संबंधित बैठक ली। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि जनपद में 28 मई, 2023 को पोलियो की दवा 1656 बूथों पर पिलाई जाएगी। इसके बाद 29 मई से 02 जून तक 05 दिन घर-घर जाकर पोलियोरोधी दवा पिलाई जाएगी। इसके पश्चात किन्हीं कारणों से छूटे हुए बच्चों को चिन्हित करते हुए 02 दिन घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी। 28 मई प्रात: 09 बजे से सायं 04 बजे तक 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि पोलियो बूथों एवं होम टू होम पोलियो खुराक पिलाने के निगरानी के लिए 780 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने गत अभियानों के बूथ दिवस कवरेज 38.40 प्रतिशत पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सुपरवाइजर्स को ट्रैकिंग कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि 29 मई से शुरू होने वाले डोर टू डोर पोलियों अभियान के दौरान 2161 टीमें द्वारा शत-प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाई जाए, कोई भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए।

सीएमओ डॉ भवतोष शंखधर ने कहा कि अभियान की सफलता के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं शिक्षा विभाग का सहयोग अपेक्षित है। पोलियो वैक्सीन सुरक्षित रखने के लिए 10841 आइस पैक की आवश्यकता होगी जो पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। अपर जिलाधिकारी प्रशासन बिपिन कुमार ने अभियान की सफलता के लिए सभी एमओआईसी को माइक्रो प्लान तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बैठक के दूसरे चरण में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्तक अभियान के तहत विगत माह में संबंधित विभागों द्वारा की गई। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतों को नगरीय क्षेत्र व जिला पंचायतराज अधिकारी को समस्त ग्राम पंचायतों में नियमित रूप से साफ-सफाई कराने, नालियों एवं रिक्त स्थानों पर जलभराव की समस्या की स्थिति का समाधान कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में झाडिय़ों को कटवाते हुए फागिंग कराने एवं एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए। उन्होंने संचारी रोगों से बचाव के संबंध में पम्पलेट के माध्यम से स्कूली छात्र/छात्राओं एवं ग्राम पंचायतों में लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने जागरूकता संबंधी पम्पलेट/होर्डिंग्स को सरकारी भवनों यथा प्राथमिक विद्यालयों, उच्च प्राथमिक विद्यालयों, पंचायत भवनों, सामुदायिक शौचालयों तथा हैल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्रों पर चस्पा करने के निर्देश दिए। उन्होंने जुकाम व बुखार से पीड़ित व्यक्तियों से आवाहन किया है कि चिकित्सक से परामर्श के उपरान्त ही दवाइयों का सेवन करें। बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ नीरज अग्रवाल, डीएसओ डॉ आरके गुप्ता, डब्ल्यूएचओ से डॉ अभिषेक कुलश्रेष्ठ, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ जीके मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वार्ष्णेय, संबंधित विभागों के अधिकारी, समस्त एमओआईसी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।