मतदान स्थलों की सूचना जारी, लिखित में दें आपत्ति व सुझाव: राकेश कुमार सिंह

गाजियाबाद। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों के निर्धारण करने के पश्चात मतदेय स्थलों की सूची का आलेख्य जारी कर दिया है। इसके तहत मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला स्तर के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराते हुए लिखित में आक्षेप एवं सुधार के लिए पत्र आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए है। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि मतदान केंद्रों की आलेख्य सूची के संबंध में किसी को कोई आपत्ति या सुझाव देने हे तो वह एसडीएम एवं तहसीलदार को लिखित रूप से उपलब्ध कराएं।

उन्होंने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-25 के उपबंधों के अनुसरण में एनआईसी के माध्यम से जिलाधिकारी की वेबसाइट पर सूची, तालिका को अपलोड करा दिया गया है। तालिका में दिए गए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार मतदान स्थलों,मतदान केंद्रों की सूची में मतदान केंद्रों के समक्ष अंकित मतदान क्षेत्रों के मतदाताओं के समूहों के लिए मतदान केंद्रों के रूप में प्रस्तावित सूची का आलेख्य प्रकाशन 8 अगस्त मंगलवार को एक सप्ताह की अवधि के लिए प्रकाशित किया गया है। जनपद वासियों से अपील की गई है

कि जनपद में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केंद्रों की आलेख्य सूची के बावत अगर कोई आपत्ति या सुझाव हो तो लिखित रूप में 15 अगस्त तक जिला निर्वाचन कार्यालय एवं संबंधित एसडीएम व तहसीलदार के कार्यालय में उपलब्ध करा सकते हैं।