BREAKING NEWS गाजियाबाद से 60 मिनट में पहुंचेंगे रामनगरी अयोध्या

श्रीराम भक्तों के लिए खुशखबरी, हिंडन एयरबेस से आरंभ होगी हवाई सेवा

गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम के भक्तों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। नवरात्र के पावन पर्व में यह खबर आपको प्रभु श्रीराम की नगरी के दर्शन करने को उतावला कर देगी। दरअसल दिल्ली-एनसीआर से अयोध्या नगरी जाने के लिए अब सिर्फ 1 घंटे का समय लगेगा। सफर भी बेहद आरामदायक होगा। जाम की चिंता तो कतई नहीं रहेगी। खबर यह है कि गाजियाबाद और आस-पास के क्षेत्र में निवासरत नागरिक अवध और पूर्वांचल एरिया में जाने को हवाई सफर कर सकते हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के नए कदम से ऐसा संभव हो पाएगा।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हिंडन एयरबेस गाजियाबाद से 2 नए रूट संचालित करने की अनुमति दे दी है। इसके अलावा पुराने रूट्स पर भी हवाई यात्रा पुन: शुरू हो जाएगी। केंद्र सरकार ने योजना उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) आरंभ की है। इसके अंतर्गत इन रूट्स को अनुमति दी गई है। अलबत्ता गाजियाबाद से अयोध्या के लिए भी जल्द फ्लाइट सर्विस आरंभ हो जाएगी। इसका लाभ प्रभु श्रीराम के भक्त भी उठा सकेंगे। हवाई सेवा आरंभ होने से सबसे राहत की बात यह रहेगी कि 10 घंटे का सफर महज 1 घंटे में पूरा हो जाएगा। यह भी बताया गया है कि कुशीनगर में निर्मित नए एयरपोर्ट के लिए गाजियाबाद के हिंडन से उड़ान भरी जाएगी।

यही नहीं अयोध्या और खुशीनगर के अलावा उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के लिए भी हिंडन से फ्लाइट सेवा शुरू होने की संभावना के संबंध में जानकारी आई है। दरअसल यहां पर वर्ष-2019 में इस सेवा का शुभारंभ हो गया था, मगर पिछले एक साल से यह बंद है। हिंडन एयरबेस से कर्नाटक के हुबली और कइतनालबुर्गी की तरफ विमान आवागमन कर रहे हंै। इसके अतिरिक्त नासिक, शिमला और जामनगर के लिए भी प्रस्ताव तैयार किया गया था। बताया गया है कि वर्ष-2021 के समापन तक अयोध्यानगरी के लिए हवाई सेवा की शुरुआत हो जाएगी।