वृद्धजनों को शासन से प्राप्त हर सुविधाओं का मिलेगा लाभ: सीडीओ

-वृद्धाश्रम की संन्यासी इंद्रा चौधरी एवं रावल मुरलीधर ने केक काटकर की कार्यक्रम की शुरूआत

गाजियाबाद। अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर दुहाई स्थित सर छोटूराम छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने कहा कि वृद्धजनों को शासन से प्राप्त सभी सुविधाओं का लाभ दिलाया जाएगा।
शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा पीपीपी मॉडल पर अशर्फी ग्रामोद्योग संस्था छर्रा कॉलोनी अलीगढ़ द्वारा संचालित वृद्धा आश्रम सर छोटूराम छात्रावास दुहाई में कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीडीओ ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि समय-समय पर वृद्धाश्रम का निरीक्षण करते हुए बुजुर्गों की समस्याओं का समाधान किया जाए। प्रदेश में माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण तथा कल्याण नियमावली-2014 में दिए गए प्राविधानों के तहत यह कार्यक्रम किया गया। सीडीओ अस्मिता लाल ने वृद्धाश्रम की संन्यासी इंद्रा चौधरी एवं रावल मुरलीधर द्वारा केक काटकर कार्यक्रम की शुरूआत की। सीडीओ एवं वृद्धाश्रम के संवासी मुंशीराम ने फीता काटकर लाइब्रेरी और मनोरंजन कक्ष का भी उद्घाटन किया। सीडीओ ने कहा कि वृद्धा आश्रम में रह रहे वृद्धजनों को शासन से प्राप्त सुविधाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह को निर्देश दिए कि समय-समय पर वृद्धाश्रम का निरीक्षण करते हुए बुजुर्गों की समस्याओं का समाधान कराया कराए। इनकी केस हिस्ट्री तैयार की जाए। इस दौरान भागीरथ सेवा संस्थान राजनगर द्वारा लाईब्रेरी के लिए एक आलमारी एवं पढऩे के लिए धार्मिक पुस्तकें भेंट की गई। वृद्धा आश्रम में लायन्स क्लब, कविनगर द्वारा आश्रम में रहने वालों के नेत्र परीक्षण के लिए कैंप लगाया गया। डासना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह, अमिताभ शुक्ल, वरिष्ठ नागरिकों के लिए जनपद स्तर पर गठित समिति के सदस्य, समाज कल्याण विभाग एवं वृद्धाश्रम प्रभारी अर्पित, विनेश एवं अधीक्षिका इंद्रेश आदि मौजूद रहे।