ओलंपिक 2023: बर्लिन (जर्मनी) में डॉ पीएन अरोड़ा एवं डॉ उपासना अरोड़ा ने की शिरकत

खेलों में ही हम सभी को एक साथ लाने और मौजूदा बाधाओं को तोडऩे की शक्ति है: डॉ. पीएन अरोड़ा

गाजियाबाद। भारत ने स्पेशल ओलंपिक्स के लिए अपने 198 एथलीट्स का दल बर्लिन भेजा है। 12 जून को बर्लिन रवाना हुए इस दल की अगुवाई स्पेशल ओलंपिक्स भारत की अध्यक्षा डॉ मल्लिका नड्डा ने की और साथ में दिल्ली के स्पेशल ओलंपिक्स भारत यूनिट की अध्यक्षा डॉ उपासना अरोड़ा एवं उत्तर प्रदेश के ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष डॉ पीएन अरोड़ा ने इस दल का नेतृत्व किया। एथलीट्स का दल इस इवेंट में 16 खेलों की स्पर्धाओं में हिस्सा लेगा। एथलीट्स के साथ उनके जोड़ीदार और 57 कोच भी गए हैं। बता दें कि जर्मनी के बर्लिन में 17 से 25 जून 2023 तक स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड समर गेम्स का आयोजन हो रहा है।

बर्लिन (जर्मनी) में हो रहे स्पेशल ओलंपिक 2023 के रंगारंग उद्घाटन समारोह में 17 जून शनिवार को डॉ पीएन अरोड़ा एवं डॉ उपासना अरोड़ा, डॉ मल्लिका नड्डा के साथ उपस्थित रहे। आसाम के मुख्यमंत्री डॉक्टर हेमंता बिस्वा सरमा की पत्नी रिनिकी भूयां सर्मा भी इस मौके पर मौजूद रही। साथ ही साथ जर्मनी के भारतीय एम्बेसडर पार्वतनेनी हरीश भी विशेष रूप से मौजूद रहे। बर्लिन एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका स्वागत बर्लिन के भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने किया। उत्तर प्रदेश के ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष डॉ पीएन अरोड़ा ने एथलीटों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा, मैं इस तरह के सुंदर प्रयास का हिस्सा बनकर बहुत खुशी महसूस कर रहा हूं, जो वैश्विक स्तर पर मानवीय भावना की सच्ची सुंदरता का प्रदर्शन कर रहा है। केवल खेलों में ही हम सभी को एक साथ लाने और मौजूदा बाधाओं को तोड़ने की शक्ति है।

क्योंकि ये न केवल हमारे स्पेशल एथलीटों के सम्मान समूह के आत्मविश्वास को बढ़ाएगा बल्कि उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ परिणाम हासिल करने के लिए प्रेरित भी करेगा। मैं बर्लिन गेम्स 2023 में भारतीय दल को अपनी शुभकामनाएं देती हूं।
दिल्ली के स्पेशल ओलंपिक्स भारत यूनिट की अध्यक्षा डॉ उपासना अरोड़ा ने कहा वल्र्ड गेम्स एथलीटों के लिए अपनी काबिलियत, पाजिटिविटी और आत्मविश्वास दिखाने का एक शानदार अवसर है। इस खेल आयोजन में दुनिया को डायवर्सिटी और इनक्लूजन की सुंदरता देखने को मिलती है। हमारे एथलीट अपने कोचों के देखरेख में अपनी क्षमताओं को और भी अधिक बढ़ा रहे हैं, और वैश्विक स्तर पर मुकाबला करने के लिए अधिक आत्मविश्वास प्राप्त कर रहे हैं। हम इस तरह के इवेंट्स के जरिए मतभेदों को पहचानने और उनके सम्मान पूर्वक हल देने का संदेश फैलाने की उम्मीद करते हें।