निर्जला एकादशी पर वैश्य अग्रवाल परिवार रजि इंदिरापुरम द्वारा भंडारे व छबील का आयोजन

भीषण गर्मी में मीठा शरबत पीकर लोगों ने महसूस की राहत

गाजियाबाद। निर्जला एकादशी व्रत के मौके पर बुधवार को शहर में जगह-जगह लोगों ने शिविर लगाकर राहगीरों को शरबत वितरण किया। भीषण गर्मी में मीठा शरबत पीकर लोगों ने राहत महसूस की। वहीं श्रद्धालुओं ने घरों पर भी व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की। पूजा के साथ-साथ श्रद्धालुओं ने मंदिरों व गरीबों विभिन्न वस्तुओं का दान भी किया। शहर में जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों व लोगों के द्वारा शरबत तथा ठंडे पानी का वितरण किया गया। शुक्र चौक स्थित वैश्य अग्रवाल परिवार रजि इंदिरापुरम के कार्यालय गुप्ता एसोसिएट्स पर शरबत वितरण और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जहां हजारों लोगों ने शरबत व प्रसाद ग्रहण किया।

राहगीरों को रोक-रोक शरबत पिलाया गया। अध्यक्ष अनिल जैन ने कहा छबील का मुख्य उद्देश्य डिहाइड्रेशन से लडऩे और गर्म मौसम में शरीर को ठंडा रखने में मदद करना है। छबील प्यास बुझाने और शरीर में तरल पदार्थों की भरपाई करने में मदद करता है। यह मिठास और ठंडक का अहसास प्रदान करता है,जो गर्मी के दिनों में काफी सुखदायक हो सकता है। संयोजक प्रदीप गुप्ता ने कहा निर्जला एकादशी पर प्यासे को पानी पिलाना ही सबसे बड़ा धर्म है। इस तरह के आयोजन वैश्य अग्रवाल परिवार रजि इंदिरापुरम द्वारा समय-समय पर आयोजित किए जाते है।

उन्होंने कहा कि बड़ी खुशी होती है, इन युवाओं को देखकर कि अब युवा सामाजिक कार्यों के साथ-साथ धार्मिक कार्यों में भी अपना पूरा सहयोग देते हैं। इस मौके पर वैश्य अग्रवाल परिवार के सदस्य कमलेश गर्ग, प्रदीप गुप्ता, डॉ सुधीर गुप्ता, मीरा आर्या, सुबोध गर्ग, प्रताप विहार, राकेश आर्य, संजीव, शैली गर्ग, मनोज गर्ग, लोचन रस्तोगी, महाननद अग्रवाल, शुभम सिंघल, अशोक बंसल, उमाशंकर अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, वीरेन्द्र कुमार, अंकुर गुप्ता, मुकेश कुमार, अशोक गर्ग, सुनीता बंसल, हेमंत गुप्ता, आशा रानी, शिव कुमार गुप्ता, कैप्टन प्रशांत कुमार सिंघल, रुचि गोयल, वेदप्रकाश अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, सचिन गुप्ता यस गुप्ता, रमेश अग्रवाल, अनुराधा अग्रवाल, प्रदीप आर्य, शशि अग्रवाल, मनोज गर्ग, डॉ पीके गर्ग, नीलम गुप्ता, अंजू गोयल इत्यादि के सहयोग से शरबत व भंडारे का आयोजन किया गया।