आईटीएस डेंटल कॉलेज में मनाया गया विश्व तंबाकू निषेध सप्ताह

वी नीड फूड-नॉट टोबैको, ओपीडी में रोगियों के लिये नुक्कड़ नाटक से किया जागरुक
बीडीएस एवं एमडीएस के विद्यार्थियों ने तंबाकू के दुष्प्रभावों की दी जानकारी

गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ रोड़ स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज मुरादनगर में 27 मई से 31 मई तक विश्व तंबाकू निषेध सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसका विषय ”वी नीड फूड-नॉट टोबैको” था। इस वर्ष की थीम काफी खास है। इस थीम का उद्देश्य तंबाकू किसानों को वैकल्पिक फसल उत्पादन के बारे में जागरूक करना है। यह सप्ताह दुनिया भर में तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों और मौतों को कम करने के लिये भी मनाया जाता है।


आईटीएस डेन्टल कॉलेज ने मरीजों, छात्रों और दंत चिकित्सकों को प्रेरित करने के लिये पूरे एक सप्ताह के लिये विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रमों की श्रंृखला में सेवियर पार्ट सोसाइटी मोहन नगर, कौशलिया, पुरानी गुड मंडी, गढ़ी एवं गाजियाबाद के विभिन्न स्थानों में मौखिक कैंसर की जांच के लिए शिविर लगाये गये, जिसमें मरीजों को तंबाकू के कारण होने वाले मौखिक कैंसर के बारे में जागरूक किया गया।

इसके साथ ही संस्थान की डेंटल ओपीडी में रोगियों के लिये नुक्कड़ नाटक आयोजित किया, जिसमें मरीजों को तंबाकू के सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। इसके साथ ही संस्थान के बीडीएस एवं एमडीएस के विद्यार्थियों के लिये स्लोगन, क्विज प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया, जो डब्ल्यूएचाओ द्वारा निर्धारित की गयी थीम ”वी नीड फूड-नॉट टोबैको” पर आधारित थी।

अंत में विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिये सभी प्रतिभागियों ने आईटीएस- द एजुकेशन गु्रप के चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा तथा uday एवं संस्थान के डायरेक्टर-प्रिंसिपल, डॉ देवी चरण शेट्टी को धन्यवाद ज्ञापित किया।