रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस पर अटेवा मंच की मातृशक्तियां एनपीएस भारतवर्ष से मार भगाने का लेंगी संकल्प

गाजियाबाद। पेंशन आंदोलन के प्रति मातृशक्तियों की जागरूकता को नवपंख देने और इस आंदोलन में मातृशक्तियों की अहम भूमिका के बिना जीत असम्भव होने की परिकल्पना को ऊपर उठाने की मुहिम है रानी लक्ष्मीबाई जन्मशती संकल्प दिवस। पूरे प्रदेश की मातृशक्ति अपने हक की लड़ाई के लिए स्व जाग्रत होकर आंदोलन की मुख्यधारा में जुड़ेंगी।
अटेवा जिलाध्यक्ष मनीष शर्मा ने बताया कि अटेवा पेंशन बचाओ मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के निर्देशन में भारतवर्ष में संघठनो के इतिहास में प्रथम बार किसी संगठन द्वारा महिलाओं को लड़ाई में बराबरी का दर्जा देते हुए महिला मोर्चा की स्थापना की गई है। अटेवा की महिला विंग रंजना सिंह के नेतृत्व में अपने आंदोलन के प्रति समपर्ण की नई इबारत लिखी जा रही है। अटेवा महिला मोर्चा की सशक्त सिपाही के रूप में डॉ नीलम तिवारी, अपने गीतों से पूरे देश को पेंशन आंदोलन के लिए जगाने वाली अटेवा स्वरकोकिला सुमन कुरील, अटेवा के आंदोलनों में अपनी अमिट छाप छोडऩे वाली प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राधाप्यारी रावत, संगठन के प्रति समर्पण की प्रतिमूर्ति प्रदेश सहसंयोजिका ज्योतिशिखा मिश्रा, कर्मठता की मिशाल प्रदेश सह संयोजिका अंशु सिंह, संघर्ष जुनून की पर्याय प्रदेश सहसंयोजिका डॉ नीतू यादव सहित समस्त जनपदों जिला संयोजिका ,जिला टीम की महिला विंग की सदस्याएं पहले से ही इस आंदोलन में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान कर रही हैं। प्रदेश की मातृशक्तियों से आवाहन किया गया है कि अटेवा की महिला विंग से जुड़कर अपनी संघर्षशील मातृशक्तियों का साथ दें और अपने बुढापे की लाठी के लिए आंदोलन की सक्रिय सिपाही बनें। आगामी 19 नवम्बर यानि आज रानी लक्ष्मीबाई को आदर्श मानते हुए अन्याय और जुल्म के खिलाफ इस आत्मघाती एनपीएस को भारतवर्ष से मार भगाने का संकल्प लिया जाएगा। जिसके लिए गुरुवार को डीएम व एसएसपी को ज्ञापन देकर अवगत करा दिया गया है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि 19 नवंबर को रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस पर अटेवा पेंशन बचाओं मंच के नेतृत्व में एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो संकल्प दिवस दीपदान एवं कलेक्ट्रेट के बाहर शाम 4 बजे प्रदर्शन व प्रशानिक अधिकारियों को ज्ञापन दिया जाएगा। इस दौरान आरती वर्मा (जिलाध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ), मीनू शर्मा (जिला महामंत्री महिला प्रकोष्ठ), सीमा भड़ाना (जिला संगठन मंत्री), अंबिका अंबालिया (जिला प्रवक्ता), सुभांगी अग्रवाल (जिला आईटी सेल प्रभारी), सुधीर त्यागी (जिला संरक्षक), संतोष कुमार पाल (जिला महामंत्री), प्रदीप कुमार चौहान (जिला कोषाध्यक्ष), राजकिशोर मिश्रा (प्रमुख सलाहकार), संजय चौधरी (ब्लॉक अध्यक्ष मुरादनगर), पारस गोस्वामी (ब्लॉक अध्यक्ष लोनी), राजपाल यादव (ब्लॉक अध्यक्ष भोजपुर), अमित त्यागी (महानगर अध्यक्ष), मनोज रुहेला (जिला ऑडिटर) मौजूद रहे।