ऑनलाइन ट्रेडिंग और बहुराष्ट्रीय कंपनियों का विरोध

-दवा व्यापार को बचाने के लिए व्यापारियों को एकजुट होने की जरूरत: राजदेव त्यागी

गाजियाबाद। दवा कारोबार में अवैध ऑनलाइन ट्रेडिंग और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के बढ़ते वर्चस्व के खिलाफ गाजियाबाद केमिस्ट एसोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया है। अवैध कारोबार को बंद कराने और बहुराष्ट्रीय कंपनियों को भगाने के लिए मुहिम छेड़ी जा रही है। केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजदेव त्यागी ने कार्यक्रम में कहा कि दवा की अवैध ऑनलाइन ट्रेडिंग व बहुराष्ट्रीय कंपनियों का दवा के व्यापार में आना यह सुनिश्चित करता है कि देश में घरेलू व्यापार समाप्त हो जाएगा, क्योंकि फुटकर दवा व्यापार में टाटा और थोक बाजार में रिलायंस जैसे बड़े-बड़े उद्योगपति आ रहे हैं। इनसे प्रतिस्पर्धा करना छोटे व्यापारियों के वश में नहीं है। उन्होंने कहा कि यह बहुराष्ट्रीय कंपनी इस दवा व्यापार के सीएंडएफ से लेकर थोक व फुटकर सभी को चट कर देंगे। ऐसे में व्यापारियों के समक्ष दुकान बंद करने का विकल्प बचेगा।

यह बात सरकार को भी सोचनी चाहिए कि उद्योगपति का काम ट्रेडिंग करना नहीं है। उन्होंने कहा कि दवा व्यापार को बचाने के लिए व्यापारियों को एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है। उन्होंने व्यापारियों से अपील की है कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों को अपनी दुकानें व गोदाम किराए पर ना दें। अन्यथा यह व्यापार अल्प समय में सिमट जाएगा। सरकार द्वारा सीसीटीवी की अनिवार्यता का भी पुरजोर विरोध किया जाएगा। इस दौरान कैलाश चंद बिंदल, अमित तोमर व रोहित विक्रांत को उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। महामंत्री आर पचौरी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष यश्वनी कुमार गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप गर्ग, दयानंद त्यागी, प्रदीप शर्मा, अमित बंसल, अनिल गुप्ता, संजीव देवकमल, संजीव शर्मा, अजय बंसल, शैलेश सैनी, अनुज गर्ग, आयुष सिंघल, मनीष गर्ग, तुषार अरोड़ा, आलोक त्यागी, पंकज गर्ग, राहुल शर्मा, रविंद्र शर्मा, अमित गुप्ता व साजिद खान आदि उपस्थित रहे।