परिषदीय विद्यालयों में त्रिमासिक निपुण एसेसमेंट टेस्ट का आयोजन

-94000 छात्रों में से 95 प्रतिशत बच्चों ने दी परीक्षा

गाजियाबाद। बच्चों के अधिगम के आंकलन करने के उद्देश्य से शनिवार को बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन जनपद के सभी चार ब्लॉकों और नगर क्षेत्र के सभी परिषदीय विद्यालयों में त्रिमासिक निपुण एसेसमेंट टेस्ट(नेट-1)का आयोजन किया गया। परीक्षा को उत्सव का रूप देते हुए शिक्षकों ने बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया। इस दौरान विद्यालयों को बेहतरीन तरीके से सजाया भी गया। उत्साहित और रोमांचित बच्चों ने पहली बार ओएमआर शीट पर परीक्षा दी।

दो पालियों में आयोजित परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11 बजे तक कक्षा 1 से 3 तक के छात्रों के लिए एवं दोपहर 12:30 बजे से 2 बजे तक कक्षा 4 से 8 तक छात्रों के लिए आयोजित की गई। कुल नामांकित 94 हजार छात्रों में से 95 प्रतिशत बच्चे उपस्थित रहे।नकल विहीन और सुचिता पूर्ण परीक्षा के लिए जिला स्तरीय 45 अधिकारियों को जनपद के सभी विद्यालयों में परीक्षा के निरीक्षण के लिए लगाया गया। माध्यमिक विद्यालयों से 56,डायट से 64 और बेसिक से 381 पर्यवेक्षकों को प्रत्येक विद्यालय के लिए लगाया गया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा पहली बार ओएमआर शीट पर परीक्षा कराई गई।जिसे सरल ऐप के माध्यम से स्कैन करके प्रेषित किया गया है।जनपदवार परिणाम घोषित किए जाएंगे। किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या के लिए जनपद स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए गए।जिला समन्वयक प्रशिक्षण अरविंद कुमार शर्मा एवं एसआरजी पूनम शर्मा, देवांकुर भारद्वाज,विनीता त्यागी,कंप्यूटर तकनीशियन ने उपस्थित रहकर समस्याओं का निस्तारण किया।प्रत्येक ब्लॉक पर तकनीकी समस्याओं के निस्तारण के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए। लोनी से खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार,रजापुर ब्लॉक से सर्वेश कुमार,मुरादनगर से दीपक कुमार,भोजपुर से जमुना प्रसाद एवं नगर क्षेत्र से हेमेंद्र कुमार,भूपेश दिनकर,हरिओम एवं कुसुम सिंह के दिशा निर्देशन में परीक्षा सभी मानकों को पूर्ण कराते हुए संपन्न कराई गई।

जिला स्तर के अधिकारी,माध्यमिक शिक्षक,जिला समन्वयक एवं एआरपी सदस्यों ने लगभग 10-10 विद्यालयों में ऑब्जर्वर के रूप में भ्रमण किया।जनपद के सभी 446 विद्यालयों में शनिवार को कक्षा 1 से 8 तक परीक्षा कराने के पश्चात ओएमआर शीट को स्कैन करके अपलोड करना शिक्षकों के लिए चुनौतीपूर्ण रहा।मोरटी, नूरनगर सिहानी,नासिरपुर के विद्यालयों के साथ कंट्रोल रुप जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का पवन कुमार उप निरीक्षक उर्दू मंडलीय कार्यालय सहायक शिक्षा निदेशक मेरठ मंडल ने पर्वयेक्षण किया।