आईटीएस मोहन नगर में बीबीए के नवप्रवेशी छात्रों का ओरिएंटेशन प्रोग्राम

लक्ष्य निर्धारित कर सपनों को करें पूरा: अर्पित चड्ढा

गाजियाबाद। मोहन नगर स्थित आईटीएस में गुरुवार को स्नातक परिसर में बीबीए पाठ्यक्रम के 27वें बैच के सत्र 2022-25 के नवप्रवेशी छात्रों के लिए भव्य समारोह के साथ नव सत्र का शुभारम्भ हुआ।
पांच दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम (प्रारम्भ-2022) का औपचारिक रूप से उद्घाटन आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा, वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा, फेलिक्स मोहन (सीईओ-सिस्को साइबर सिक्योरिटी), डॉ बुर्जिन भरुचा (अर्नेस्ट एंड यंग के एडवाइजर), प्रसेनजित मुखर्जी (सीआईएसओ एंड सीआईओ- टीम कम्प्यूटर्स एवं सीईओ- आईजीटीपीएल), अभिनव सिन्हा (इंटरप्रेन्योर एंड फाउंडर- ईको इंडिया फाइनेंशनल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड), स्नातक परिसर एवं आईटी के निदेशक प्रो (डॉ) सुनील कुमार पांडेय, उपप्रधानाचार्य प्रो नैन्सी शर्मा, बीबीए पाठ्यक्रम के चेयरपर्सन प्रो आदिल खान एवं बीसीए पाठ्यक्रम की चैरपरसन डॉ विदुषी सिंह ने कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वल्लित कर किया।

आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं से उनके भविष्य के सपनो के बारे में पूछा और सपनो को पूरा करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करने और उसे निरंतर प्रयास से प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए स्वयं पर विश्वास के साथ केंद्रित प्रयास पर बल देते हुए कहा कि हमें अन्य अनावश्यक बातों से दिग्भ्रमित हुए बिना सतत आगे बढऩे की आवयशकता है जिससे की सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।

प्रो (डॉ) सुनील कुमार पांडेय ने नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को अपने आप पर भरोसा रख कर वर्तमान में बदलते परिवेश और उससे उभरी चुनौतियों का सामना करते हुए भविष्य में आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया।
मुख्य अतिथि फेलिक्स मोहन (सीईओ-सिस्को साइबर सिक्योरिटी) ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए अपने अनुभव साझा किये और विभिन्न उदाहरण देते हुए कहा कि आत्मविश्वास, निरंतर प्रयास, स्वअभिप्रेरण, भाषा शैली, अभिव्यक्ति एवं भावनाओं पर नियंत्रण से जीवन में सफलता प्राप्त करें।

नोट स्पीकर के रूप मे उपस्थित डॉ. बुर्जिन भरुचा (एडवाइजर-अर्नेस्ट एंड यंग ) ने कहा कि वो अपने आप को पहचाने और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़े। गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप मे उपस्थित प्रसेनजित मुखर्जी तथा अभिनव सिन्हा ने कहा की आज के इस बदलते हुए वैश्विक परिवेश के हिसाब से ही वैश्विक व्यक्तित्व तैयार करना है और अपने देश का नाम रोशन करना है। प्रो नैंसी शर्मा ने पांच दिन चलने वाले ओरिएंटेशन प्रोग्राम की रूप रेखा पर चर्चा करते हुए नवागंतुक छात्रों को भविष्य मे आगे बढ़ते रहने और सफल होने के लिए प्रोत्साहित किया।