कानून हमारी सुरक्षा व सरंक्षण के लिए, जानकारी होना जरुरी: धर्मजीत त्रिपाठी

-जिला पंचायत के नेतृत्व में लॉयड लॉ कॉलेज द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

ग्रेटर नोएडा। जिला पंचायत गौतम बुद्धनगर के सहयोग से लॉयड लॉ कॉलेज द्वारा विधिक साक्षरता शिविर व शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया। ग्राम पंचायत गोविंदगढ़ में बुधवार को आयोजित विधिक साक्षरता शिविर का शुभारंभ करते हुए जिला पंचायत गौतमबुद्धनगर अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने कहा कानून हमारी सुरक्षा व सरंक्षण के लिए है। हमें विधि की जानकारी होना चाहिए। तभी हम अपने व किसी अपनों के साथ होने वाले अन्याय व अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठा सकते हैं।

भारतीय संविधान द्वारा हमें अधिकार दिए गए हैं और कर्तव्यों की व्याख्या भी की गई है। इनका हमें भली प्रकार से निर्वहन करना चाहिए। शिविर आयोजन का उद्देश्य यह है कि कई लोगों को कानून एवं योजनाओं की जानकारी नहीं होती है, इसलिए वह लाभ नहीं ले पाते हैं। विधिक साक्षरता शिविर आयोजित करने की मंशा यह है कि ऐसा कोई भी व्यक्ति अपने अधिकारों से वंचित न रहे, जिसका वह हकदार है। उन्होंने कोरोना महामारी के प्रति लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। सावधान रहें और कोरोना गाइड लाइनों का पालन करते हुए मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग अवश्य करें।

अंत में शिविर में मौजूद ग्रामीणों एवं महिलाओं को पंपलेट एवं अन्य प्रचार सामग्री का वितरण किया। लॉयड लॉ कॉलेज के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर ग्रामीणों को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया। इस मौके पर प्राध्यापक शेखावत हुसैन, प्राध्यापक अखिल सांख्यान, ग्राम प्रधान अमित चौधरी, ललित कुमार,भीम प्रधान, अतीश प्रधान भी उपस्थित रहें। इस कार्यक्रम की ग्रामवासियों ने बहुत सराहना की और लोगों को जागरूक करने में प्रभावी साबित हुआ।