पीएम आवास योजना: 480 जरूरतमंदों का दूर होगा इंतजार

-अक्टूबर में जीडीए करेगा भवनों का आवंटन

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जीडीए द्वारा मधुबन-बापूधाम योजना में 856 ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। जिनमें से 480 भवन अक्टूबर में आवंटित कर दिए जाएंगे। इससे बेघर परिवारों को बड़ी राहत मिल सकेगी। वर्तमान में 480 में से 240 भवनों का काम लगभग पूर्ण हो गया है। जरूरतमंदों को यह भवन आवंटित करने के लिए प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी। दरअसल,मधुबन-बापूधाम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 856 ईडब्ल्यूएस भवनों का लाटरी ड्रा के जरिए फरवरी-2020 में आवंटन किया गया था।

आवंटन होने के बाद भी आवंटियों को अभी तक भवनों पर कब्जा नहीं मिल सका है। डेढ़ साल के इंतजार के बाद अब मधुबन-बापूधाम योजना में पहले पीएम आवास प्रोजेक्ट में इन भवनों की अक्टूबर में चाबी सौंपने की तैयारी है। इनमें 240 ईडब्ल्यूएस भवनों की फिनिशिंग का काम लगभग पूरा हो चुका हैं। जीडीए ने आवंटियों को पजेशन से पहले भवन की पहली किस्त जमा करने को कहा है। इस बाबत आवंटियों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। बाकी अन्य 240 भवनों का 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है।

जीडीए के प्रभारी चीफ इंजीनियर एसके सिन्हा ने बताया कि मधुबन-बापूधाम योजना में पीएम आवास शहरी योजना के 240 ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। फिनिशिंग का कार्य पूरा होने के बाद अक्टूबर में इन भवनों की आवंटियों को कब्जा देने की प्रक्रिया कराई जाएगी। बाकी भवनों का जल्द निर्माण पूरा कराने के बाद अक्टूबर या नवंबर में कब्जा दिलाया जाएगा। इन भवनों का कार्य अक्टूबर माह में पूरा होने के बाद भवनों के लिए आवंटियों को अक्टूबर या नवंबर में चाबी सौंपी जाएगी। जीडीए का मधुबन बापूधाम योजना में पीएम आवास शहरी का यह पहला प्रोजेक्ट है। इसका निर्माण कार्य बीच में रूक जाने से फ्लैट पर कब्जा नहीं दिया जा रहा है। इन भवनों का अगस्त 2018 में निर्माण कार्य शुरू हुआ था। दो साल का लक्ष्य निर्माण पूरा करने का निर्धारित किया गया था।